IDBI Bank Personal Loan: मिलेगा ५ लाख तक का पेर्सनल लोन बिना किसी गारंटी, बस घरबैठे ऐसे कर दे आवेदन

IDBI Bank Personal Loan
क्रिप्या इसे शेयर करे

4.8/5 – (26 votes)

IDBI Bank Personal Loan Apply: दोस्तों अगर आप पर्सनल लोन की तलाश कर रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आये है। आज हम आपको यहाँ IDBI bank personal loan के लिए आवेदन कैसे कर सकते है इस चीज के बारेमे जानने जा रहे है।

दोस्तों आज हम इस लेख में IDBI बैंक पर्सनल लोन से जुडी कुछ जरुरी चीजों के बारेमे समझेंगे। जिसमे हम लोग IDBI बैंक की पर्सनल लोन की विशेषताएं, IDBI बैंक के पर्सनल लोन के तहत मिलनेवाली लोन की राशि, लोन को चुकाने के लिए मिलनेवाला पुनर्भुगतान समय, लोन पे लगनेवाला ब्याज और लोन की आवेदन प्रक्रिया जैसे कुछ जरुरी विषयो के बारमे चर्चा करने जा रहे है।

तो चलिए दोस्तों समझते है की आपको IDBI bank se personal loan kaise milega या IDBI bank se personal loan kaise le सकते है।

IDBI Bank Personal Loan की विशेषताएं | IDBI bank personal loan Features

IDBI बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं कुछ निचे दिए गए इस प्रकार से निम्नलिखित है।

  • ऑनलाइन तथा ऑफलाइन लोन आवेदन करनेकी सरल प्रक्रिया
  • ५ मिनट की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
  • ५ लाख रुपयों तक की लोन राशि का अप्रूवल
  • २४ घंटे के अंदर लोन की राशि बैंक आकउंट में ट्रांसफर
  • कम से कम दस्तावेजोकि जरुरत
  • फ्लेक्सिबल EMI पुनर्भुगतान समय
  • कोई कोलेट्रल या गरंटी की जरुरत नहीं है

IDBI Bank Personal Loan से मिलनेवाली धनराशि | IDBI Bank Personal Loan Amount

दोस्तों अगर आप पर्सनल लेने की सोच रहे हो तो लोन लेने से पहले आपको उस लोन के तहत आपकी जरुरत के हिसाब से लोन की राशि मिल रही है या नहीं यह बात जान लेना बेहद जरुरी है।

अगर हम यहाँ IDBI बैंक के पर्सनल लोन की बात करे तो IDBI बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने पर आपको बैंक की तरफ से २५ हजार से लेके ५ लाख रुपयों तक की लोन राशि प्रदान की जाती है। मिलने वाली लोन की राशि यह बैंक द्वारा कई पात्रता जाँच पर आधारित होती है। जिसमे आपकी सैलरी, क्रडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री इन सभी को देख कर आपकी अंतिम मिलनेवाली लोन की राशि तय होती है।

IDBI Bank Personal Loan का पुनर्भुगतान समय

दोस्तों पर्सनल लोन लेने से पहले हमे यह बात भी लें लेना जरुरी है की जी लोन हम लोग ले रहे है उसे चुकाने के लिए बैंक हमे पर्याप्त मिल पा रहा है या नहीं।

अगर हम यहाँ IDBI बैंक के पर्सनल लोन की बात करे तो IDBI बैंक आपको लिए गए लोन की राशि के अनुसार १२ महीनो से लेके ६० महीनो तक का समय देती है। याने आपको लोन के पुनर्भुगतान के लिए बैंक आपको १ साल से ५ साल तक का समय देती है। जो कि लिए गए लोन की राशि के पुनर्भुगतान के लिए काफी है।

IDBI Bank Personal Loan पे लगनेवाला ब्याज दर | IDBI bank personal loan Interest Rate

दोस्तों अगर आप कहिसे पर्सनल लोन लेते है तो सबसे जरुरी बात यह जानना होता की आपको लिए गए पर्सनल लोना पर कितना ब्याज लगने वाला है। क्योकि लिए गए लोन की राशि पर लगनेवाला ब्याज दर यह कम रहेगा की ज्यादा यह बैंक के कई सारी चीजों पर निर्भर करता है।

अगर हम यहाँ IDBI बैंक से पर्सनल लोन की बात करे तो आपको लिए गए लोन की राशि पर IDBI बैंक आपसे सालाना ९.५०% से १४% तक का ब्याज ले सकती है। यह ब्याज दर कम रहेगा की ज्यादा यह आपके क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री और बैंक के रेपो रेट पर निर्भर करता है।

IDBI Bank Personal Loan की पात्रता शर्ते | IDBI bank personal loan Eligibility

IDBI बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता शर्तो को पूरा करना होगा

  • आप भारत के नागरिक होना जरुरी है।
  • आपकी आयु २१ वर्ष या उससे अधिक और ६० वर्ष या उससे काम की होनी जरुरी है।
  • आपके पास प्राइवेट या सरकारी नौकरी तथा स्टेबल इनकम सोर्स होना जरुरी है।
  • आपकी मासिक आय १५,००० या उससे अधिक की होना जरुरी है।
  • आपका CIBIL score ७५० या उससे अधिक का होना जरुरी है।

IDBI Bank Personal Loan के लिए लगनेवाले दस्तावेज | IDBI bank personal loan Documents Required

IDBI बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको बस निचे दिए गए कुछ जरुरी दस्तावेज़ लगेंगे।

  • KYC दस्तावेज जैसे की आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि।
  • आप जहा पर काम करते हो वहा का एम्प्लोयी आयडी कार्ड और एम्प्लॉयमेंट सर्टिफिकेट
  • पिछले तीन महीनो की सैलरी स्लिप
  • और पिछले ३ महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • फॉर्म नंबर १६ या ITR
  • अन्य कुछ IDBI द्वारा निर्धारित दस्तावेज

IDBI Bank Personal Loan Kaise Le? | How To Apply IDBI bank personal loan

तो दोस्तों चलिए अब जानते है की आपको IDBI bank se personal loan kaise milega या IDBI bank se personal loan kaise le सकते है।

अगर आप IDBI बैंक से पर्सनल लोन लेने में रूचि रखते है तो आप IDBI बैंक में पर्सनल लोन के लिए दो तरीकोंसे आवेदन कर सकते है। एक ऑनलाइन तरीक्से और दूसरा ऑफलाइन तरीकेसे और आज हम इस लेख में इन दोनों तरीको के बारेमे समझने जा रहे है।

ऑफलाइन तरीकेसे आवेदन :

  • सबसे पहले आपकी नजदीकी IDBI बैंक की शाखा में जाये।
  • शाखा में जा के वहा लोन अधिकारी से मिले।
  • लोन अधिकारी से मिलके आपको लगेंवाले लोन की जरुरत बताये।
  • फिर लोन अधिकारी द्वारा दिए गए आवेदन फॉर्म को भर ले।
  • उसे आवेदन फॉर्म के साथ बताये गए जरुरी दस्तावेज़ भी जोड़ दे।
  • फिर आपका आवेदन फॉर्म लोन अधिकारी को सौंप दे।
  • वह लोन अधिकारी आपके द्वारा दिए गए लोन के आवेदन को आगे भेजेगा।
  • अन्य अधिकारी आपकी लोन के आवेदन तथा दस्तावेजोंकी पात्रता जाँच करेंगे।
  • अगर सं सही रहा तो बैंक आपका लोन आवेदन स्वीकृत करेगी।
  • लोन अवेदन स्वीकृत होते ही आपको बैंक के अधिकारी कॉल करेंगे और आपकी लोन की राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देंगे।

ऑनलाइन तरीकेसे आवेदन :

  • सबसे पहले आपको IDBI बैंक की वेबसाइट पर जाना है
  • वेबसाइट पर पर्सनल टैब पर लोन टैब में जाकर पर्सनल लोन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने पर्सनल लोन का एक पेज खुलेगा।
  • पेज पर दी गई जानकारी सही से पढ़े और फिर अप्लाई नाउ के बटन पर क्लीक करे।
  • अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
  • अगर आप IDBI बैंक के मौजूदा खाताधारक है तो यस सेलेक्ट कीजिये
  • फिर आपका कस्टमर आयडी या अकाउंट नंबर डालकर मोबाइल OTP से वेरीफाई करवा लीजिये और आपके लोन के फॉर्म के लिए प्रोसीड कीजिये।
  • अगर आप IDBI बैंक के मौजूदा ग्राहक नहीं है तो नो सेलेक्ट कर दीजिये और आपने फॉर्म को प्रोसीड कर दीजिये।
  • फॉर्म को प्रोसीड कर लेने के बाद आपको पर्सनल तथा आपके नौकरी से जुडी जानकारी भर देना है और फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • फॉर्म को सबमिट कर देने के बाद कुछ ही दिनों में आपको बैंक के अधिकारियो से फ़ोन आएगा और आपको उनकी नदजीकी शाखा को उनके दस्तावेजोके साथ भेट देने के लिए कहा जायेगा।
  • जैसे ही आपके सारे डाक्यूमेंट्स वेरीफाई हो जाते है और आपका लोन स्वीकृत हो जाता है वैसे ही २४ घंटो को अंदर अंदर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आप IDBI बैंक से पर्सनल लोन लेने में रुचि रखते है तो आज हम लोगोने यहाँ IDBI बैंक के पर्सनल लोन से जुडी सारी जानकारी तथा आवेदन करनेकी पूरी प्रक्रिया आपके साथ साँझा की है। इस जानकारी का उपयोग करके आप IDBI बैंक में आसानीसे आपका लोन का आवेदन सबमिट कर पाओगे।

तो दोस्तों आज के इस लेख में हम लोगोने जाना की आपको IDBI bank se personal loan kaise milega या IDBI bank se personal loan kaise le सकते है। अगर आप भी IDBI bank personal loan के लिए अप्लाई करनेकी पूरी प्रक्रिया जानने चाहते है तो आपको ऊपर दिए गए दोनों प्रक्रिया में से किसी एक को फॉलो कर सकते है।

तो दोस्तों अगर आपको IDBI बैंक का पर्सनल लोन कैसे ले यह लेख पसंद आया है तो इसे आपने दोस्तोंके साथ शेयर करना न भूले।

इसे पढ़े:


क्रिप्या इसे शेयर करे