Online Dropshipping Business Idea in Hindi: ड्रॉपशिपिंग का व्यापार कैसे शुरू करे | Start Dropshipping Business In Hindi

Dropshipping Business
क्रिप्या इसे शेयर करे

4.7/5 – (37 votes)

Online Business Idea In Hindi (Dropshipping Business): क्या आप घर बैठे अपना खुदका Online Store शुरू करना या amazon या flipkart जैसे बड़ी वेबसाइट पर कुछ बेचना चाहते है? अगर आपका उत्तर हाँ है, तो यह लेख आपके लिए ही लिखा गया है। जहा हम आपको बताएंगे की कैसे आप कम से कम लागत में घर बैठे अपना खुदका ऑनलाइन दुकान (Dropshipping Store) शुरू कर सकते है।

आज के इस दौर में हर कोई साइड बिज़नेस शुरू करके पैसा कमाना चाहता है। लेकिन बोहोत से लोगो को यह पता ही नहीं होता की शुरू कहा से किया जाये और कैसे किया जाए। इन सब चीजों से जुड़े उत्तर अगर आपको जानने है तो आप बिलकुल हो सही जगह आये हो।

आज के इस लेख में हम सीखेंगे की कैसे आप कम से कम लागत लगाकर अपने खुदका ऑनलाइन दुकान (Dropshipping Store) शुरू कर सकते है।

ड्रॉपशिपिंग व्यापार क्या होता है? | What Is Dropshipping Business

दोस्तों ड्रॉपशॉपिंग यह एक प्रकार का ऑनलाइन बिज़नेस मॉडल है जिसके तहत आपको किसी भी प्रकार का कोई भी भौतिक वस्तुसूचि (Physical Inventory) रखने की कोई जरुरत नहीं है। ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस मॉडल के तहत आप कम से कम लागत में बिना किसी भी प्रकार का कोई प्रोडक्ट ख़रीदे उसे ऑनलाइन उचे दामों पर ग्राहकों को बेच सकते हो और मुनाफा कमा सकते हो।

बस आपको आपका ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस को शुरू करने के लिए एक लैपटॉप या कंप्यूटर और बिज़नेस कुछ नेटवर्किंग स्किल्स की आवश्यकता होगी जिसका उपयोग करके आप ड्रॉपशिपिंग से पैसा कमा सकते है।

Dropshipping Business कैसे कार्य करता है | How Dropshipping business works

दोस्तों ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस (Dropshipping Business) की कार्यप्रणाली समझने में एकदम सरल है। अगर हम ड्रॉपशिपिंग को आसान भाषा में समझना चाहे, तो ड्रॉपशिपिंग में ग्राहक आपको ऑनलाइन माध्यम से आर्डर देता है और आप ड्रॉपशिपिंग कंपनी के रूप में उस आर्डर को आपके साथ जुड़े रिटेलर्स तक पोहोचा देते है, और फिर वो रिटेलर्स उस उत्पाद को आपकी ओर से उस ग्राहक को वो आर्डर भेज देते है।

ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस की सबसे बढ़िया बात यह है की इस करने के लिए आपको किसी भी प्रकर को कोई इन्वेंटरी मैंटेन (Inventory Maintain) करने की, या कोई उत्पाद को खरीदने तथा उस उत्पाद को किसी स्टोर या गोदाम में रखने की कोई जरुरत नहीं पड़ती।

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस (Dropshipping Business) करने के लिए आपके पास खुद के उत्पाद होने की कोई जरुरत नहीं है। आप किसी अन्य रिटेलर्स के भी उत्पाद आपके ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस के जरिये पार्टनरशिप करके बेच सकते हो।

दरअसल इस बिज़नेस को करने के लिए एक तो आपके पास अपना खुदका एक ऑनलाइन स्टोर होना चाहिए या फिर किसी अन्य बड़ी शॉपिंग की वेबसाइट के साथ मिलकर भी आप आपके ड्रॉपशीप उत्पादों को बेचते हैं।

ड्रॉपशिपिंग के जरिए पैसे कैसे कमाए | How to Make Money from Dropshipping business

दोस्तों ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस (Dropshipping Business) में आप आपके द्वारा बेचे गए उत्पादों पर आपका कमीशन रख कर मुनाफा कमाते हो। याने समझे अगर किसी उत्पाद का थोक मूल्य १०० रुपये है और आप उसे १५० रुपये में बेच रहे हो तो उस उत्पाद के बिक्री पर आपको ५० रुपये का मुनाफा होगा, वह आपका फायदा है।

इसलिए याद रखे की आप जो भी उत्पाद आपने वेबसाइट के जरिये बेचोगे उसका मूल्य उसके सेलिंग दाम से काफी कम होना चाहिए ताकि उन उत्पादों को बेचकर आपको अच्छा खासा फायदा मिल सके ।

इसके अलावा कई बार कुछ कंपनीया अपने उत्पाद के थोक मूल्य में शिपिंग चार्ज भी जोड़ देती है और वही कुछ कंपनीया आपसे थोक मूल्य अलग से शिपिंग चार्ज लेती है और कईक बार ये शिपिंग चार्ज आपको आपने मुनाफे से देना पड़ता है। इसलिए बोहोतसे ड्रॉपशिपिंग सेलर्स पहले से ही आपने उतपद के सेलिंग दाम में पहले से ही शिपिंग चार्ज जोड़ देते है ताकि उनका मुनाफा कम न हो, तो कई ड्रॉपशिपिंग सेलर्स आपने ग्राहकों से शिपिंग चार्ज अलगसे ले लेते है।

ड्रॉपशिपिंग सप्लायर | Drop shipping Suppliers

दोस्तों ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस (Dropshipping Business) में ड्रॉपशिपिंग सप्लायर की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है जिसके मदत के बिना ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस करना असंभव है क्यों की किसी भी तरह के उत्पाद को बेचने के लिए आपको ड्रॉपशिपिंग सप्लायर की जरुरत पड़ती ही है। इसलिए आपको यह अच्छेसे समझना होगा की ड्रॉपशिपिंग सप्लायर का इस बिज़नेस क्या रोल है।

ड्रॉपशिपिंग सप्लायर कौन होता है? | Who is Drop shipping Suppliers

दोस्तों ड्रॉपशिपिंग सप्लायर वह लोग होते है जिनका सामान तो आप ऑनलाइन बेचते ही हो लेकिंग इसके अलावा यह लोग उनके उत्पाद को आपके ओर से आपके कस्टमर को भेज भी देते है।

दरअसल दोस्तों ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस (Dropshipping Business) को स्टार्ट करने के लिए आपको सबसे पहले आपको कौनसा उत्पाद बेचना है यह तय करना होता है। फिर आपको उस उत्पाद से संबधित किसी ड्रॉपशिपिंग सप्लायर से संपर्क करना होता है जो आपके द्वारा लाये गए ऑनलाइन आर्डर को आपके कस्टमर तक पोहोचाने का कार्य करता है।

इस प्रक्रिया में आपको बस आपके द्वारा चुने गए ड्रॉपशिपिंग सप्लायर के साथ मिलकर यह तय करना होता है की वो कितने दाम में, किस तरह से और कितने दिनों के अंदर आपके द्वारा दिए गए कस्टमर के आर्डर को उस कस्टमर तक डिलीवर करके देगा।

ड्रॉपशिपिंग सप्लायर का क्या कार्य होता है | Role of Drop shipping Suppliers

ड्रापशिप्पर सप्लायर यह आपके द्वारा बेचे गये उत्पादकों आपके ग्राहकों तक पोहोचाने मदत करता है। आसान भाषा में कहा जाये तो ड्रापशिप्पर सप्लायर उसके उत्पादों को बेचने से जुड़ी डील होने के बाद वो उनके उत्पाद बेचने की मंज़ूरी देता है। फिर आप आपकी बेवसाइट या फिर किसी अन्य वेबसाइट पर उन उत्पादों की फोटो लगा कर आपके ग्राहकों को बेच सकते हैं। जिसके बाद आपको जैसे ही उस उत्पाद का ऑर्डर मिलता है, तो आप उस ऑर्डर को अपने ड्रापशिप्पर सप्लायर के पास भेज देते हैं । फिर वो उस उत्पाद को आपके ग्राहक के पास भेज देता है, जिसने वो चीज या उत्पाद ऑडर किया होता है।

हालांकि ऐसे कई ड्रापशिप्पर सप्लायर येसे भी होते हैं, जो कि आपके ग्राहकों को घटिया क्वालिटी का सामान भी भेज देते हैं। इसलिए आपको काफी सोच समझकर ऐसे ड्रापशिप्पर सप्लायर को चुनना होता है, जो सही गुणवत्ता वाले उत्पादों को आपके ग्राहकों तक पहुंचाये।

ड्रॉपशिपिंग सप्लायर कैसे चुनें | How To Find The Best Dropshipping Suppliers

सही ड्रापशिप्पर सप्लायर का चयन करना काफी कठिन काम है और ड्रापशिप्पर सप्लायर के ऊपर ही ये सारा बिजनेस आधारित होता है। अगर आप किसी गलत ड्रापशिप्पर सप्लायर का चयन कर लेते हैं, तो आपका बिजनेस शुरू होने से पहले ही बंद पड़ जाएगा। वहीं ड्रापशिप्पर सप्लायर को चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है, उसके बारे में नीचे आपको जानकारी दी गई है.

प्रमाणित ड्रापशिप्पर (Certified Drop shippers)

आपको कई ऐसे ड्रापशिप्पर सप्लायर मिलेंगे, जो कि उन उत्पादों को बेचने का कार्य करते होंगे, जिन उत्पादों को ड्रॉप शिपिंग के जरिए आप बेचने की इच्छा रखते होंगे। इसलिए आप जिस भी ड्रापशिप्पर सप्लायर का चयन करें, तो आप ये जरूर चेक कर लें, कि वो प्रमाणित ड्रापशिप्पर सप्लायर है कि नहीं। अगर वो प्रमाणित ड्रापशिप्पर सप्लायर निकलता है, तो आप तभी उसके साथ डील करें।

उत्पादों की जांच करें

आप जिस भी ड्रापशिप्पर सप्लायर के उत्पादों को आप बेचने का सोच रहे हैं पहले आप उसके द्वारा बनाए गए या फिर उसके द्वारा बेचे जानेवाले उत्पादों की जांच अच्छे से कर लें। अगर आपको लगता है कि उसके उत्पाद सही हैं तो ही उसके साथ आप डील कर लें। और अगर आपको उसके उत्पाद की गुणवत्ता सही नहीं लगती है, तो उसके साथ व्यापार नहीं करने में ही आपकी समझदारी होगी। क्योंकि अगर आपके द्वारा ग्राहकों को बेकार क्वालिटी का उत्पाद बेचा जाएगा, तो इससे आपके ड्रॉप शिपिंग बिजनेस को केवल नुकसान ही होगा।

ज्यादा से ज्यादा ड्रापशिप्पर सप्लायर से संपर्क करें

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन माध्यम से किसी उत्पाद को बेचने वाले ड्रापशिप्पर सप्लायर के बारे में सर्च करेंगे, तो आपको ढेरों ऐसे ड्रापशिप्पर सप्लायर मिल जाएंगे, जो की इस व्यापार से जुड़े होंगे। और ऐसी स्थिति में आपके लिए किसी एक ड्रापशिप्पर सप्लायर का चयन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा इन ड्रापशिप्पर सप्लायर में से कुछ ऐसे सप्लायर भी होते हैं, जो कि नकली सामान बेचा करते हैं और ऐसे में सही ड्रापशिप्पर सप्लायर को चुनने में और सावधानी हमे बरतनी पड़ती है। इसलिए आप कोशिश करें, कि आप ज्यादा से ज्यादा ड्रापशिप्पर सप्लायर से संपर्क करें और फिर इन ड्रापशिप्पर सप्लायर में से केवल उसी सप्लायर के साथ ही काम करें, जो कि विश्वासजनक हो।

आसान रिटर्न पॉलिसी

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि ग्राहकों को आपके द्वारा भेजा गया उत्पाद पसंद नहीं आता है और वो उस उत्पाद को रिटर्न करने की इच्छा रखते हैं। इसलिए आपके ड्रापशिप्पर सप्लायर की उत्पाद रिटर्न पॉलिसी काफी आसान होनी चाहिए, ताकि उत्पाद को रिटर्न करने में ना आपको और ना आपके ग्राहक को कई परेशानी हो।

सेटअप शुल्क या मासिक शुल्क (setup fees or monthly fees)

दोस्तों कई ऐसे ड्रापशिप्पर सप्लायर होते हैं, जो कि खुदको एक प्रमाणित ड्रापशिप्पर सप्लायर कहते हैं और आपके साथ व्यापार करने के लिए सेटअप शुल्क या मासिक शुल्क मांगते हैं। लेकिन हकीकत में ऐसे नहीं होता है। किसी भी प्रमाणित ड्रापशिप्पर सप्लायर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेते है। इसलिए अगर कोई ड्रापशिप्पर सप्लायर आप से किसी भी प्रकार का शुल्क मांगे, तो आप उसके साथ डील करने के लिए मना कर दे।

आपको सही दाम में उत्पाद दे

दोस्तों ड्रॉपशिपिंग बिजनेस (Dropshipping Business) में मुनाफा उत्पाद को बेचकर कमाया जाता है। इसलिए आप उस ही ड्रापशिप्पर सप्लायर के साथ कार्य करें, जो कि आपको अपना उत्पाद कम थोक मूल्य पर दें, ताकि आपको ज्यादा मुनाफा मिल सके।

ड्रॉपशिपिंग के जरिए कौन से उत्पाद बेचे जा सकते हैं | What Products Can Be Drop Shipped

दोस्तों ऐसे कई प्रकार के उत्पाद हैं जिन्हें ड्रॉप शिपिंग के माध्यम बेचा जा सकता हैं और अच्छा ख़ासा मुनाफा कमाया जा सकता हैं। इनमें से कुछ उत्पादों के नाम इस प्रकार निम्नलिखित हैं।

कंप्यूटर एक्सेसरीज (Computer Accessorise)

दोस्तों कंप्यूटर एक्सेसरीज को कई ड्रॉप शिपिंग कंपनियों द्वारा बेचा जाता है। यह काफी लोकप्रिय उत्पादों में से एक हैं। अक्सर लोग लगातार अपने कंप्यूटर और प्रौद्योगिकी को अपग्रेड करने में लगे रहते हैं और नए तरह के हार्डवेयर खरीदते रहते हैं। इसलिए आप कंप्यूटर एक्सेसरीज से जुड़े उत्पादों को ड्रॉप शिपिंग के माध्यम से बेच सकते हैं।

सौंदर्य उत्पाद (Beauty Product)

दोस्तों सौंदर्य उत्पाद को ज्यादातर लोग ऑनलाइन खरीदाना पसंद करते हैं। इसलिए अगर आप चाहें तो इन उत्पादों को बेचने पर भी विचार कर सकते हैं। साथ इस उत्पाद को बेचने का लाभ यह भी है कि सौंदर्य से जुड़े हुए उत्पादों का जल्द ही इस्तेमाल हो जाते हैं और इसलिए इनको काफी अधिक खरीदा जाता है।

कपड़ों (Cloths)

दोस्तों कपड़ों की शॉपिंग भी आजकल लोगों द्वारा ज्यादातर ऑनलाइन ही की जाती है। इसलिए अगर आप चाहें तो कई तरह के कपड़ों को भी ऑनलाइन ड्रॉपशिपिंग के माध्यम से बेच सकते हैं और इन कपड़ों के दाम अपने हिसाब से रख सकते हैं।

पर दोस्तों अगर आप ड्रॉपशिपिंग के जरिए कपड़ों को बेचना चाहते हैं, तो आपको ये भी तय करना होता है, कि आप किस तरह के कपड़े बेचना चाहते है। जैसे कि इंडियन वेयर, ट्रेडिशनल, इंडोवेस्टर्न या फिर वेस्टर्न वियर। इसके साथ ही आपको ये भी तय करना होता है, कि आप किस तरह के कपड़े बेचना चाहते हैं। कोशिश करें कि आप रेडीमेड कपड़ों को ही बेचें। क्योंकि ऐसा करने से हर प्रकार के लोग आपकी वेबसाइट के साथ जुड़ पायेंगे।

मोबाइल (Mobile)

दोस्तों मोबाइल एक ऐसी चीज है, जिसे हर वर्ग के व्यक्ति द्वारा आजकल इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए आप ड्रॉपशिपिंग के जरिए सेलफोन को बेचने पर भी विचार कर सकते हैं। बाजार में कई कंपनियों द्वारा मोबाइल बेचे जाते हैं, इसलिए आपको इन सभी कंपनियों के रिटेलर और मैन्युफैक्चरर को संपर्क करना होगा और हर तरह के ब्रांड के मोबाइल फ़ोन बेचने होंगे।

जेनेरिक दवाएं

दोस्तों आजकल लोगों द्वारा मेडिसिन्स भी ऑनलाइन के माध्यम से खरीदी जाती है और इसलिए आप मेडिसिन्स को भी ऑनलाइन माध्यम से बेचने का कार्य कर सकते हैं।

दोस्तों दवाई ही एक ऐसी चीज है, जो कि काफी जरूरी होती है इसलिए इनकी मांग हर वक्त अधिक रहती हैं। इसलिए इनको ड्रॉपशिपिंग के जरिए बेचना फायदेमंद ही साबित हो सकता है।

Books

दोस्तों अगला उत्पाद जो आप ड्रॉपशिपिंग बिजनेस करने के लिए चुन सकते हैं वो बुक्स हैं। बस आपको ये तय करना होगा कि आप किस प्रकार की बुक्स को बेचना चाहते हैं, जैसे कि बच्चों से जुड़ी किताबें या फिर बड़े लोगों से जुड़ी बुक्स या स्टेशनरी दुकान का सामान इत्यादि।

खिलौने

दोस्तों आप बच्चों से जुड़े सामानों को भी ड्रॉपशिपिंग बिजनेस (Dropshipping Business) के माध्यम से बेच सकते है। ऐसा करने के लिए आपको बस खिलौने बनाने वाले निर्माता या इनको बेचने वाले थोक व्यापारियों से जाकर मिलना होगा। जो थोक व्यापारी आपको कम दामों में ये सामना बेचने के लिए तैयार हो जाए, आप उसके साथ डील कर कर सकते है।

फर्नीचर

दोस्तों फर्नीचर के सामान जैसे सोफे, चेयर और टेबल आदि उत्पादों से भी ड्रॉपशिपिंग बिजनेस (Dropshipping Business) खोला जा सकता है। हालांकि इन बड़े सामनों की शिपिंग करवाने में अधिक खर्चा आता है, इसलिए आप चाहें तो ये शिपिंग खर्चा इन सामानों के दामों में जोड़ सकते हैं या फिर सीधे तौर पर इन सामानों का आर्डर करने वाले ग्राहकों से चार्ज कर सकते हैं।

ड्रॉपशिपिंग के फ़ायदे | Benefits of Dropshipping business

दोस्तों ड्रॉपशिपिंग काफी फायदेमंद व्यापारों में से एक हैं। इस व्यापार को करने के इतने सारे फायदे हैं कि इस व्यापार को काफी लोगों द्वारा शुरू किया जा रहा है। इनमें से कुछ फायदे निचे निम्नलिखित किए गए है।

इस व्यापार को स्थापित करना काफी आसान है

दोस्तों अन्य व्यापारों की तुलना में अगर आप देखें तो इस व्यापार को करना काफी सरल है। ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को करने के लिए आपको किसी भी तरह की पढ़ाई या ट्रेनिंग लेने की जरूरत नहीं है। बस थोड़ी समझ और मेहनत के दम पर इस ड्रॉपशिपिंग व्यापार को आसानी से घर बैठे किया जा सकता है ।

कम पूंजी निवेश

दोस्तों ड्रॉपशिपिंग व्यापार को शुरू करने में बहुत ही कम पूंजी निवेश की आवश्यकता होती है। इसलिए जो लोग कम लागत में अपना कोई व्यापार शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए ड्रॉपशिपिंग बिजनेस एक अच्छा और बेहतरीन विकल्प है। इस बिजनेस को करने के लिए आपको बस एक वेबसाइट बनाने का खर्चा उठाना पड़ता है।

इसमें जोख़िम कम है

दोस्तों इस ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए व्यक्ति को बस रिटेलर, होलसेलर, या मेनुफेक्चरर बस इन तीनों से संपर्क करना होता है।आपको बस इनके द्वारा बनाए गए उत्पाद को बिना इनसे खरीदे ऑनलाइन बेचना होता है। इसलिए अगर कोई व्यक्ति ये ड्रॉपशिपिंग व्यापार शुरू करता है और किसी कारण से ये व्यापार उसे रास नहीं आता या मुनाफ़ा नहीं होता है, तो ऐसे में उस व्यक्ति का ज्यादा नुकसान नहीं होता।

कम जिम्मेदारी होती है

दोस्तों ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपके ऊपर इन्वेंटरी को खरीदने, उनके देखरेख करने की जिम्मेदारी और आर्डर किए गए उत्पाद की शिपिंग करवाने की किसी भी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होती है।

उत्पादों का विस्तृत चयन

दोस्तों ड्रॉपशिपिंग का व्यापार (Dropshipping Business) सामनों को बेचने से जुड़ा हुआ व्यापार है। इस व्यापार के जरिए आप किसी भी तरह के उत्पादों को बेच सकते हैं। इसलिए यह व्यापार शुरू करते समय आपके पास काफी सारे उत्पादों को बेचने के विकल्प होते हैं। जिनमें से आपको बस उन उत्पादों का चयन करना है, जो की आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से बेचना चाहते हैं।

आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं

दोस्तों ड्रॉपशिपिंग बिजनेस (Dropshipping Business) एक यस बिज़नेस जिसे किसी भी जगह से शुरू किया जा सकता है। इस ड्रॉपशिपिंग व्यापार (Dropshipping Business) को शुरू करने के लिए आपको किसी भी तरह के स्पेशल स्थान या फिर ऑफिस की जरूरत नहीं होता है। कोई भी व्यक्ति इस बिजनेस को अपने घर से आराम से कर सकता हैं, बस उसके पास अपना लैपटॉप या कंप्यूटर होना ज़रूरी है।

अकेले भी शुरू कर सकते है ये व्यापार

दोस्तों ड्रॉपशिपिंग बिजनेस (Dropshipping Business) यह उन बिजनेस में से एक है जिसमे आपको किसी प्रकार के लेबर या कर्माचारियों की जरूरत नहीं पड़ती है। जिसके कारण आपको किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है। साथ ही आप हर महीने कर्मचारियों की सैलरी देने के खर्चे से भी बच जाते हैं।

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को कैसे किया जाता है | How to Start a Dropshipping Business

दोस्तों ड्रॉपशिपिंग बिजनेस (Dropshipping Business) को दो तरह से शुरू किया जा सकता है। पहला, जिसमें आप अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हैं और अपने ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। और दूसरा जिसमे आप किसी ऑनलाइन शॉपिंग इकॉमर्स वेबसाइट जैसे कि ईबे या फिर अमेज़ॅन के साथ जुड़ कर ये बिजनेस कर सकते है।

ऐसे कई फेमस वेबसाइट हैं जिनके साथ जुड़कर आप ड्रॉपशिपिंग का कार्य कर सकते हैं और इन्हीं वेबसाइट में से ईबे और अमेज़ॅन सबसे प्रसिद्ध ऑनलाइन कंपनियां हैं, जिनके साथ मिलकर आप अपना ड्रॉपशिपिंग बिजनेस कर सकते हैं।

खुद की बेवसाइट के जरिए ड्रॉपशिपिंग बिजनेस स्टार्ट करना | Dropshipping With Your Own Online Store

दोस्तों अमेज़ॅन और ईबे जैसी अन्य साइट के माध्यम से उत्पाद बेचने की जगह आप खुदका ऑनलाइन स्टोर भी शुरू कर सकते हैं। हाला किं खुद के ऑनलाइन स्टोर शुरू करने के कुछ अपने फायदे और नुकसान भी हैं। जो कि इस प्रकार निम्नलिखित हैं।

खुद के ऑनलाइन स्टोर खोलने से जुड़े कुछ फायदे | Owning Website Benefits

अपना नियंत्रण अधिक होता है

दोस्तों अपना खुद का ऑनलाइन स्टोर खोलने से उस कार्य पर आपका नियंत्रण अधिक हो जाता है और आपको किसी अन्य किसी तीसरी पार्टी की वेबसाइट पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है। इसलिए खुद की वेबसाइट के जरिए ड्रॉपशिपिंग बिजनेस (Dropshipping Business) शुरू करना ज्यादा फायदेमंद होता है।

खुद की पहचान मिलती है

दोस्तों अपनी ख़ुद की वेबसाइट को शुरू करने से आपका अपने उत्पादों पर अधिक नियंत्रण होता है। साथ ही में वेबसाइट की मदद से आपके बिजनेस को एक अलग पहचान भी मिलती है। और जिस तरह लोग के बीच Amazon और Ebay जैसी वेबसाइट प्रसिद्ध हैं वैसे ही आपकी वेबसाइट को भी प्रसिद्धि मिलना शुरू हो ती हैं।

किसी तरह का शुल्क देने की जरूरत नहीं पड़ती है

दोस्तों अपनी ख़ुद की वेबसाइट बनाकर ये ड्रॉपशिपिंग व्यापार (Dropshipping Business) करने का जो अन्य फायदा है वो इसके शुल्क से जुड़ा हुआ है। अपनी ख़ुद की वेबसाइट बनाने से आपको किसी तीसरी पार्टी को किसी भी तरह की फीस नहीं देनी पड़ती है। जिसका मतलब है कि आपके प्रॉफिट पर सिर्फ आपका पूरा अधिकार होता है।

दोस्तों अपनी खुदकी वेबसाइट बनाने के लिए आप shopify का इस्तेमाल भी कर सकते है जो आपको जल्द और सुंदर वेबसाइट बनाने में मदत करता है और साथ ही में इस्तेमाल करने में भी बड़ा आसान है।

खुद के ऑनलाइन स्टोर खोलने से जुड़े नुकसान | Owning a Website Disadvantage

ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है

दोस्तों अपनी वेबसाइट बनाना यह आसान काम नहीं है। और अगर आप खुद की वेबसाइट बनाते हैं तो अधिक खर्चा और आपको काफी मेहनत भी लगती है। इसके साथ ही अपनी वेबसाइट बनाते समय आपको कई अन्य चीजें जैसे अपनी वेबसाइट का लुक, नाम और अन्य चीजों पर भी ध्यान देना पड़ता है। क्योंकि अगर आपकी वेबसाइट ज्यादा अट्रैक्टिव नहीं होगी तो इसे लोगों द्वारा पसंद नहीं किया जाएगा और ऐसा होने से आपके व्यापार को नुकसान हो सकता है।

वेबसाइट को सेट करने में टाइम लगता है

दोस्तों पहले से कई ऐसी ड्रॉपशिपिंग शॉपिंग वेबसाइट हैं जिन्होंने अपने आपको पहले से ही अच्छे से इस व्यापार में स्थापित कर लिया है। इसलिए जब भी आप अपनी वेबसाइट बनाएं, तो यह ध्यान में रखें की आपकी वेबसाइट को स्थापित होने में अच्छा खासा टाइम लगेगा।

ज्यादा पैसे निवेश करने होंगे

दोस्तों आपको अपनी साइट का ट्रैफिक बढाने के लिए एसईओ, विपणन और विज्ञापन जैसी कई चीजों का सहारा लेने पड़ता है और इसे करने में खर्चा आता है। इसलिए अगर आप ड्रॉपशिपिंग बिजनेस (Dropshipping Business) अपने वेबसाइट के जरिए करना चाहते हैं तो आपको इन चीजों का भी खर्चा भी अपने बजट में जोड़ना होगा।

किसी अन्य वेबसाइट के साथ ड्रॉपशिपिंग बिजनेस स्टार्ट करने के फायदे | Third Party Website Benefits

दोस्तों अब तक हम लोगो ने ख़ुद की वेबसाइट बनाके ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस कैसे शुरू करे यह देखा। अब हम लोग किसी अन्य वेबसाइट याने तीसरी पार्टी के जरिए अपने सामान को बेचने के फायदे और नुक़सान के बारे में समझते है।

व्यापार शुरू करने में आसानी

दोस्तों अगर आप किसी अन्य तीसरी पार्टी के जरिए अपना ड्रॉपशिपिंग बिजनेस (Dropshipping Business) स्टार्ट करते हैं तो आपको इस व्यापार को स्थापित करने में काफी आसानी होती है। येसा इसलिए है क्योंकि ये वेबसाइट पुर्णतः स्थापित होती हैं और आप जैसे ही अपने उत्पाद को इन साइट पर लिस्ट करते हैं तो आपको कुछ ही दिनों में ही आर्डर मिलना शुरू हो जाते हैं। ऐसा होने से आपका ड्रॉपशिपिंग बिजनेस आसानी से जल्द ही शुरू हो जाता है।

मार्केटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती

दोस्तों जब आप अपनी वेबसाइट बनाके कम करते हैं तो आपको उसकी मार्केटिंग करने की जरूरत पड़ती हैं और इसमें काफी खर्चा भी आता है। वहीं अगर आप किसी फेमस स्थापित वेबसाइट जैसे amazon या Ebay के जरिए ये कार्य स्टार्ट करते हैं तो आपको मार्केटिंग की कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ती है, क्योंकि ये साइट पहले से ही काफी प्रसिद्ध होती हैं जिनका आपको फ़ायदा मिलता है।

ज्यादा लोगों तक पहुंचते हैं आपके उत्पाद

दोस्तों Ebay और Amazon वेबसाइट काफी पूरानी और काफी फेमस वेबसाइट हैं और इनके ज़रिये काफी लोगों द्वारा कई उत्पाद ख़रीदे जाते हैं। अगर आप इन वेबसाइट पर अपने उत्पादों को लिस्ट करते हैं तो इन साइट के ग्राहक आपके ग्राहक भी बन जाता हैं। ऐसा होने से कम समय में ही आप ज्यादा से ज़्यादा लोगों से जुड़ जाते हैं।

किसी अन्य वेबसाइट के साथ ड्रॉपशिपिंग बिजनेस स्टार्ट करने के नुकसान | Third Party Website Disadvantages

दोस्तों अगर अन्य वेबसाइट के साथ जुड़ कर काम करने के फ़ायदो है वैसे उसके नुक़सान भी है।तो चलिए इसके जुड़े नुक़सान के बारे में भी समझते है।

फीस का खर्चा

दोस्तों किसी अन्य वेबसाइट के साथ जुड़कर आप तभी व्यापार कर सकते हैं, जब आप उनके द्वारा तय की गई प्लेटफार्म फीस उन्हें अदा करते हैं। दरअसल जब भी कोई ग्राहक आपके द्वारा लिस्ट किए गये उत्पादों को उनकी वेबसाइट से खरीदता है तो ये वेबसाइट उस सामान के प्राइज में से कुछ पैसे प्लेटफार्म फीस के तौर पर काट लेते हैं। उदाहरण के तौर पर मान लो, अगर आपके सामान का प्राइज 100 रुपए हैं और वो सामान अगर किसी ग्राहक के द्वारा ख़रीदा जाता है, तो उस सामान के प्राइज का 10 से 15 प्रतिशत तक का हिस्सा, प्लेटफार्म फीस के तौर पर वो अन्य वेबसाइट अपने पास रख लेती है, जो कि एक प्रकार की प्लेटफार्म फीस होती है।

आपका खुद का कंट्रोल नहीं होता

दोस्तों हर किसी वेबसाइट के अपने अपने रूल और रेगुलेशन होते हैं और जब आप इन वेबसाइट के साथ जुड़कर इनके साथ व्यापार करते हैं, तो आपको इनके रूल्स और रेगुलेशन को फॉलो करना पड़ता हैं। जिसके कारण आपका अपने उत्पादों पर अधिक कंट्रोल नहीं होता है और आपको उन साइट के अधीन होकर कार्य करना होता है.

एक सफल ऑनलाइन ड्रॉप शिपिंग व्यापार के शुरू करने से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

सही उत्पाद का चयन करना

दोस्तों बाजार में कई तरह के सामान बेचे जाते हैं, जिनमें से कुछ सामानों की अधिक मांग होती है, तो कुछ सामानों को लोगों द्वारा ज्यादा खरीदा नहीं जाता है। इसलिए अगर आप जब ड्रॉप शिपिंग बिजनेस को शुरू करें तो सबसे पहले ये तय कर लें की आपको कौन से सामान को बेचना चाहते हैं और कौनसे सामान को नहीं। शुरुवाती स्तर पर कहे तो आप केवल उन्हीं उत्पादों का चयन करें जिसकी शॉपिंग लोगों द्वारा ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए काफी अधिक मात्रा में की जाती हो। साथ ही में अपनी वेबसाइट में उस सामान से जुड़ी हर तरह के वेराइटी प्रोडक्ट को जरूर बेचे।

रिसर्च करना भी है जरूरी (Research)

दोस्तों ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस (Dropshipping Business) के जरिए पैसे कमाना इतना भी आसान नहीं हैं। इस बिज़नेस के जरिए पैसे कमाने के लिए आपको काफी अच्छा रिसर्च करना जरूरी होता है।

आपके द्वारा किए गये रिसर्च के जरिए आपको उन सामानों का चयन करने में आसानी होगी, जिनको लोगों द्वारा ऑनलाइन माध्यम के जरिए काफी खरीदा जा सकता है। रिसर्च करने के बाद आप जिनभी उत्पादों का चयन बेचने के लिए करेंगे, उन उत्पादों के होल सेलर, मैन्युफैक्चरर और ड्रापशिप्पर सप्लायर से आप संपर्क कर ले।

हालांकि आप होल सेलर, मैन्युफैक्चरर और ड्रापशिप्पर सप्लायर से उनके उत्पादकों को बेचने से जुड़ी उत्पाद डील करने के बाद ही अपनी वेबसाइट में उनके उत्पादों को बेच सकते हैं। पर डील करते हुए इस चीज के अच्छे से सुनिश्चित कर लें की आपको उनके द्वारा दिये उन उत्पादों को बेचने में कितना प्रॉफिट मार्जिन मिलेगा.

ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाएं

साथ ही में दोस्तों आप अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने से जुड़ी ज़रूरी जानकारी सोच समझकर बनाएं। क्योकि ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए ही लोग आपसे आपके उत्पादों को ख़रीदने जा रहे हैं। इसलिए दोस्तों आपको अपने ई-कॉमर्स वेबसाइट को काफी विचारपूर्वक और सोच समझकर बनाना होगा। साथ ही में अपनी इस ई-कॉमर्स वेबसाइट के लिए एक अच्छा सा ब्रांड का नाम भी चुनना होगा।

ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने से पहले दोस्तों आपको ये यह भी सुनिश्चित करना होगी कि आप कौन से उत्पाद अपने ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए बेचने जा रहे हैं। और ये तय होने के बाद आप अपने उत्पाद के हिसाब से, किसी भी अच्छी सी वबेसाइट बनाने वाली कंपनी से संपर्क करके अपने लिये लिए वेबसाइट बनवा लें।

मार्केटिंग येवम प्रचार करे

दोस्तों आपकी वेबसाइट बन जाने के बाद चाहें वो कितनी भी आकर्षित क्यों ना हो लेकिन जब तक लोगों को आपके उस वेबसाइट के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं होगी, तब तक आपके इस बिजनेस में ग्रोथ नहीं होगी। इसलिए आपको अपने इस वेबसाइट के मार्केटिंग येवम प्रचार से जुड़ी एक अच्छी और दमदार रणनीति बनानी होगी, ताकि लोगों को आपके इस नये वेबसाइट के बारे में पता चल सके।

अपने ग्राहकों की प्रतिक्रिया ले

दोस्तों यह जरूरी नहीं है कि हर ड्रापशिप्पर सप्लायर हर वक्त आपके ग्राहकों को सही उत्पाद की डिलेवरी करें। इसलिए जब भी वे आपके ग्राहकों को उनके द्वारा आर्डर किए गए उत्पाद की डिलीवरी कर दे, तो आप उनसे संपर्क कर उनका रिव्यू लें। इसके अलावा चाहें तो आप अपनी उस वेबसाइट में कमेंट या रिव्यू सेक्शन भी जोड़ सकते हैं जिसके जरिए आप अपने ग्राहकों से जुड़ सकेंगे।

निष्कर्ष

दोस्तों ड्रॉपशिपिंग व्यापार (Dropshipping Business) की शुरुवात करने से पहले सबसे पहले आप को इस व्यापार से जुड़े कुछ प्लान को अच्छे से तैयार कर लेंना होगा। इन प्लान के अनुसार ही आप अपने ड्रॉपशिपिंग व्यापार (Dropshipping Business) को स्टार्ट करें। और साथ ही यह कोशिश करें कि इस ड्रॉपशिपिंग व्यापार (Dropshipping Business) को करने से पहले आप, इस व्यापार से जुड़ी कुछ ज़रूरी किताबों को भी अच्छे से पढ़े और समझ लें। क्योंकि इन किताबों को पढ़ने से आपको इस व्यापार से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारिया मिल जाएगी।

इसे पढ़े :


क्रिप्या इसे शेयर करे