RBL Bank Personal Loan: बिना गारंटी के मिलेगा २० लाख तक का पर्सनल लोन, बस ऐसे कर दे बैंक में जा के आवेदन

RBL Bank Personal Loan
क्रिप्या इसे शेयर करे

4.7/5 – (28 votes)

RBL Bank Personal Loan Kaise milega : दोस्तों अगर आप किसी जरुरी काम के लिए पैसो की तलाश या लोन की तलाश कर रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आये है। आज हम आपको इस लेख में RBL बैंक के पर्सनल लोन से जुडी कुछ जरुरी जानकारी साँझा करने वाले है तो इसे अंत तक जरूर पढ़े।

दोस्तों आज के इस लेख में हम RBL Bank Personal Loan से जुडी हर एक बात जानेगे जैसे की RBL Bank Personal Loan की विशेषताएं क्या है? लोन लेने के लिए आपको कौनसे दस्तावेज़ लगेंगे? RBL Bank Personal Loan लेने की पात्रता शर्ते क्या है? और ऐसे बोहोत सी जरुरी जानकारी हम इस लेख में आपके साथ सांझा करेंगे। तो चलिए RBL Bank Personal Loan Kaise Le या RBL Bank Personal Loan Kaise Milega इस जानकारी के बारेमे जानते है।

दोस्तों चलिए अब समझते है की आप RBL Bank Personal Loan Kaise Le सकते है या RBL Bank Personal Loan Kaise milega इस की जानकारी जानते है ।

RBL Bank Personal Loan की विशेषताएं | Features Of RBL Bank Personal Loan

दोस्तों RBL बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो इस पर्सनल लोन की विशेषताएं कुछ इस प्रकार निम्नलिखित है।

  • १ लाख रुपये से लेके २० लाख रुपयों तक का पर्सनल लोन मिलता है।
  • लोन लेने के लिए भी प्रकार के कोलेट्रल की जरुरत नहीं है।
  • आसान और जदल दस्तावेज प्रोसेसिंग प्रक्रिया है।
  • १२ से लेके ६० महीनो तक का सुविधाजनक लोन भुगतान समय मिलता है।
  • ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकोंसे अवेदन कर सकते है।

यही कुछ RBL बैंक के पर्सनल लोन की विशेषताएं है।

RBL Bank Personal Loan से मिलनेवाली धन राशि | RBL Bank Personal Loan Amount

दोस्तों किसी भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले हमे यह जाँच लेना जरुरी की उस लोन के तहत हमरे जरुरत के मुताबिक लोन की राशि मिल पा रही है या नहीं।

अगर हम यहाँ RBL बैंक पर्सनल लोन की बात करे तो RBL बैंक से आप १ लाख रुपयों से लेके २० लाख रुपयों तक का पर्सनल लोन का आवेदन कर सकते है। अगर आपकी लोन की जरुरत २० लाखतक की है तो RBL बैंक का यह पर्सनल लोन आपके लिए एकदम सही है।

RBL Bank Personal Loan का पुनर्भुगतान समय | RBL Bank Personal Loan Repayment Time

बैंक के तरफ से आपको जो पुनर्भुगतान समय मिलता है वो कई साडी चीजों पर निर्भर करता है तो अगर हम कही पर्सनल लोन का आवेदन कर रहे है तो हमे यह भी बात जान लेना जरुरी है की उस लोक को चुकाने लिए हमे पर्याप्त समय मिल पा रहा है या नहीं।

बही अगर हम RBL बैंक के पर्सनल लोन की बात करे तो RBL बैंक से लिए गए पर्सनल लोन को चुकाने के लिए बैंक हमे १२ महीनो से लेके ६० महीनो तक का समय देती है। याने आपको लिए गए लोन के पुनर्भुगतान के लिए १ साल से लेके ५ साल तक का समय मिलता है जो की लिए गए लोन को चुकाने के लिए पर्याप्त है।

RBL Bank Personal Loan पे लगनेवाला ब्याज दर | RBL Bank Personal Loan Interest Rate

दोस्तों किसी भी बैंक से अगर आप पर्सनल लोन लेते है तो उसपर लगनेवाला ब्याज यह कई साडी साडी चीजों कर निर्भर करता है इसलिए बैंक से लोन के लिए अवेदन करने से पहले हमे यह भी जानना जरुरी है की बैंक आपसे लिए गए लोन पर कितना ब्याज लेने वाली है।

अगर हम यहाँ RBL बैंक की बात करे तो RBL बैंक से लिए गए पर्सनल लोन पर आपको सालाना १४% से लेके २३% का ब्याज लग सकता है। यह ब्याज दर काम होगा या ज्यादा होगा यह बात आपकी सैलरी, क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करता है।

RBL Bank Personal Loan की पात्रता शर्ते | RBL Bank Personal Loan Eligibility Criteria

RBL बैंक से पर्सनल लोन के आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता जाँच को पूरा करना होगा।

  • आप भारत के नागरिक होने जरुरी है।
  • आपकी कुल मासिक सैलरी ४०००० या उससे अधिक होनी जरुरी है।
  • आपकी उम्र २५ साल से अधिक और ज्यादा से ज्यादा ६० साल से कम की होनी जरुरी है।
  • आपके पास कम से कम ३ साल का काम का अनुभव होना जरुरी है।

बस RBL बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको इन पात्रता शर्तोको पूरा करना होगा।

RBL Bank Personal Loan लेने के लिए लगनेवाले दस्तावेज |

RBL बैंक से पर्सनल लोन के आवेदन के लिए आपको निचे दिए गए दस्तावेजोंकी जरुरत पड़ेगी।

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • KYC दस्तावेज़
  • एड्रेस प्रूफ दस्तावेज़
  • पिछले ३ महीने की सैलरी स्लिप

बस पर्सनल लोन लेने के लिए आपको ऊपर दिए गए दस्तावेजोकि जरूरत है।

RBL Bank Personal Loan Kaise Le? | How To Apply RBL Bank Personal Loan

तो चलिए दोस्तों अब हम जानते है की आपको RBL Bank se Personal Loan Kaise मिलेगा या RBL Bank Personal Loan Kaise Le सकते है।

RBL बैंक से पर्सनल लोन के लिए आप दो तरीकोंसे आवेदन कर सकते है। एक ऑफलाइन तरीकेसे और दूसरा ऑनलाइन तरीकेसे है। तो चलिए इन दोनों तरीको के बारेमे समझते है।

ऑफलाइन तरीकेसे आवेदन:

  • सबसे पहले आपकी नजदीकी RBL बैंक की शाखा में जाये।
  • शाखा में जेक वह के लोन अधिकारी से मिले।
  • लोन अधिकारी से मिलके आपको लगनेवाले पर्सनल लोन की जरुरत के बारेमे बताये।
  • फिर लोन अधिकारी द्वारा दिए गए आवेदन फॉर्म को सही से भर ले।
  • आवेदन फॉर्म के साथ आपके जरुरी बताये गए दस्तावेज जोड़ दे।
  • फिर आवेदन फॉर्म को बैंक अधिकारी को सौंप दे।
  • फिर वह अधिकारी आपकी लोन आवेदन को आगे भेज देगा।
  • फिर आपकी दस्तावेजोंकी एवं आपकी पात्रता जांच के बाद आपका लोन आवेदन स्वीकृत हो जायेगा।
  • फिर आपको बैंक के तरफ से एक कन्फर्मेशन कॉल आएगा और आपकी राशि आपके बैंक में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

ऑनलाइन तरीकेसे आवेदन :

  • सबसे पहले आपको RBL बैंक की वेबसाइट पर जाना है
  • वेबसाइट पर पर्सनल बैंकिंग के ऑप्शन में जाना है।
  • पर्सनल बैंकिंग में लोन टैब के अंदर पर्सनल लोन के ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • फिर आपके सामने पर्सनल लोन के आवेदन का फॉर्म खुल जायेगा।
  • आपको दी गई जानकारी को पढ़ लेना है और अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करना है ।
  • फिर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
  • उस फॉर्म में आपको आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है।
  • मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन करनेका एक फॉर्म खुलेगा।
  • उस आवेदन फॉर्म में आपको आपकी बेसिक जानकारी भर देनी है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है ।
  • उसके बाद आपके सामने एक और फॉर्म खुलेगा।
  • उस फॉर्म में आपको आपकी काम से जुडी जानकारी और आपको लगने वाले लोन की अमाउंट को भर देना है.
  • फॉर्म भर देने के बाद आपको उस फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • फिर आपको कुछ ही दिनों में RBL बैंक के अधिकारियो के तरफ से फ़ोन आएगा जो आपके द्वारा भरे गए लोन की आवेदन की पूर्ति करेंगे और लगने वाले दस्तावेजोंकी जाँच पड़तालके लिए बैंक आने को बोलेंगे ।
  • अधिकारीयो के द्वारा आपकी जाँच पड़ताल हो जाने के बाद आपका लोन का आवेदन आगे भेजा जायेगा।
  • फिर RBL बैंक के लोन अधिकारियो को आपका आवेदन और आपके द्वारा दिए हुए दस्तावेज़ अगर ठीक लगे तो वो आपके लोन आवेदन को स्वीकृत करेंगे और और कुछ ही दिनों में आपकी लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

निष्कर्ष

दोस्तों आज हम लोगो ने इस लेख में RBL बैंक के पर्सनल लोन लेने से जुडी हर एक छोटी से छोटी बात को जाना। अगर आपकी पर्सनल लोन की जरुरत २० लाख रुपयों तक सिमित है तो आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

तो दोस्तों आज के इस लेख में हम लोगोंने जाना की आप RBL Bank Personal Loan Kaise Le सकते है या RBL Bank Personal Loan kaise milega । अगर आप भी RBL Bank Personal Loan लेने में रूचि रखते है तो आप ऊपर दी गई दोनों प्रक्रियाओं में से किसी एक के अनुसार लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

अगर आपको इस लेख में दी गई RBL बैंक पर्सनल लोन से जुडी जानकारी पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इस जेकरि को पहोचाया जा सके। और इस लेख से जुडी आपकी प्रतिकिया हमे कमेंट करके जरूर बताये।

इसे पढ़े :


क्रिप्या इसे शेयर करे