Pradhan Mantri Mudra Yojana: पाए ५० हजार से लेके ५ लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी, बस ऐसे कर दे आवेदन

Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan
क्रिप्या इसे शेयर करे

4.7/5 – (34 votes)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन अप्लाई (Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan Apply): दोस्तों भारत ने आज हर युवा को आत्मनिर्भर और स्वयंरोजगारी बनाने का निश्चय किया है जिसके तहत वो अपनी कई योजनाओ से इन युवाओ की मदत करती है। इनमे से है एक प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन(Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan) के बारेमे हम समझने जा रहे है।

आज के इस लेख में हम मुद्रा लोन से जुडी कुछ जरुरी जानकारी तथा आप प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन कैसे ले सकते हैं, आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन कैसे मिलेगा, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन इंटरेस्ट रेट, और प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना महिलाओं के लिए कैसे लाभदायक है इन सभी विषयो के बारे में चर्चा करेंगे ।

तो चलिए दोस्तों हम लोन मुद्रा लोन योजना के बारेमे अधिक अच्छेसे समझने की कोशिश करते है।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन क्या है? | What Is Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan

दोस्तों तो चलिए हम लोग सबसे पहले प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन (Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan) क्या है इस बारेमे समझते है।

दोस्तों प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन (Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan) यह भारत के प्रधानमंत्री द्वारा नए उद्योजको को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया एक उपक्रम है। इस योजना के अंतर्गत एक नया उद्योजक अपना कारोबार खड़ा करने के लिए या बना बनाया कारोबार बड़ा करने के लिए कम ब्याज दर पर बैंक ले सकता है। साथ ही में इस योजना के अंतर्गर अप्लाई करने पर आपको कई तरह के फायदे मिलते है। जैसे की कम ब्याज दर पर लोन, आसान पुनर्भुगतान समय, भारत सरकार के तरफ से लोन पर सब्सिडी इत्यादि।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन के बारे में जानकारी | Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan Information

तो दोस्तों अबतक हम लोगों ने मुद्रा लोन क्या है इस बारमे जाना अब हम लोग थोड़ी प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन (Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan) के बारे में जानकारी जानेंगे।

दोस्तों अगर आप एक नए उद्योजक हो या अपना बना बनाया बिज़नेस बढ़ाने के बारेमे सोचा रहे हो तो प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन (Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan) के बारे में जानकारी यह जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

इस योजना के अंतर्गत आपको तीन तरह के लोन मिलते है जिनका नाम शिशु लोन, किशोर लोन, और तरुण लोन है। अब हम लोन इन तीनो लोन के बारमे एक एक कर समझते है।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना शिशु लोन :

दोस्तों प्रधान मंत्री मुद्रा योजना शिशु लोन यह नए उद्योजको को अपने खुदका कारोबार शुरू करने और लोगोको रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मिलनेवला लोन है। अगर आप कोई नया कारोबार शुरू करना चाहते है या शुरू करने के लिए लोन के तलाश में है तो आप प्रधान मंत्री मुद्रा योजना शिशु लोन के तहत आवेदन करके आपने कारोबार शुरू करने के सपने को पूरा कर सकते हो।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना किशोर लोन :

दोस्तों प्रधान मंत्री मुद्रा योजना किशोर लोन यह नए उद्योजको को अपने खुदका कारोबार बड़ा करने के लिए मिलनेवला लोन है। अगर अपने कोई नया कारोबार शुरू किया है और उस कारोबार को बड़ा करने की चाह के लिए लोन के तलाश में है तो आप प्रधान मंत्री मुद्रा योजना किशोर लोन के तहत आवेदन करके आपके बने बनाये कारोबार को बड़ा करने के लिए लोन ले सकते है।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना तरुण लोन :

दोस्तों प्रधान मंत्री मुद्रा योजना तरुण लोन यह उद्योजको को अपने कारोबार को बड़ा करने के लिए मिलनेवला लोन है। अगर अपना बना बनाया कारोबार बड़ा करने के लिए लोन के तलाश में है तो आप प्रधान मंत्री मुद्रा योजना तरुण लोन के तहत आवेदन करके आपके बने बनाये कारोबार को बड़ा करने के लिए लोन ले सकते है।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन से मिलनेवाली ऋणराशि | Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan Amount

दोस्तों अबतक हम लोगो ने प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन के बारे में जानकारी जान ली अब हम लोग प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन से मिलनेवाली ऋणराशि एक बारेमे जानेगे।

दोस्तों प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन से मिलनेवाली ऋणराशि यह अलग अलग श्रेणियों के लिए अलग अलग होती है। तो चलिए आपको उन श्रेणियों के भीतर आप कितने ऋणराशि के लिए आवेदन कर सकते है यह समझते है.

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना शिशु लोन से मिलनेवाली ऋणराशि :

दोस्तों अगर प्रधान मंत्री मुद्रा योजना शिशु लोन के अंतर्गत लोन को आवेदन करने की सोच रहे हो तो इस योजना के अंतर्गत आपको जो ऋणराशि मिलती है वह ज्यादा से ज्यादा ५० हजार रुपयों तक की होती है। प्रधान मंत्री मुद्रा योजना शिशु लोन से मिलनेवाली ऋणराशि यह आम तौर पर नए उद्योजको के लिए शुरवाती स्टार पर दिए जानी वाली लोन की राशि है जिसका इस्तेमाल करके आप कोई नया कारोबार शुरू करने के लिए कर सकते।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना किशोर लोन से मिलनेवाली ऋणराशि :

दोस्तों अगर आप प्रधान मंत्री मुद्रा योजना किशोर लोन के अंतर्गत आवेदन करने की सोचा रहे है तो इस योजना के अंतर्गत आपको जो ऋणराशि मिलेगी वह ५० हजार रुपयों से लेके ५ लाख रुपयों तक की होती है। इस राशि का इस्तेमाल आप अपने नए शुरू किये गए कारोबार को बड़ा बनाने के लिए कर सकते है।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना तरुण लोन से मिलनेवाली ऋणराशि :

दोस्तों अगर आप प्रधान मंत्री मुद्रा योजना तरुण लोन के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन करने की सोचा रहे है तो इस योजना के अंतर्गत आपको जो ऋणराशि मिलेगी वह ५ लाख रुपयों से लेके १० लाख रुपयों तक की होती है। इस ऋणराशि का इस्तेमाल आप आपके छोटे कारोबार को बड़ा स्वरुप देने के लिए कर सकते है।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन की विशेषताएं | Features Of Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan

दोस्तों मुद्रा लोन योजना की कुछ विशेषताएं इस प्रकार निम्नलिखित है।

  • आवश्यकता अनुसार १० लाख रुपयों तक का ऋण
  • कम से कम ब्याज दर
  • १ साल से लके ७ साल तक का आसान पुनर्भुगतान समय।
  • भारत सर्कार के द्वारा लोन पर मिलती है सब्सिडी।
  • ऑनलाइन तथा ऑफलाइन लोन आवेदन प्रक्रिया।
  • जल्द से जल्द लोन प्रोसेसिंग टाइम।
  • SC / ST कैटगरी तथा महिलाओ के लिए लोन दर में विशेष लाभ तथा प्रथम प्राधान्य।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन पर लगनेवाला ब्याजदर | Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan Interest Rate

दोस्तों अगर आप किसी भी प्रकार के कोई भी लोन के लिए आवेदन करते है तो सबसे पहले आपको उस लोन पर लगने वाले ब्याज दर को जान लेना बेहद जरुरी है।

अगर हम यहाँ मुद्रा लोन योजना की बात करे तो आपको इस योजना के अंतर्गत जो ब्याजदर लगेगा वह ७.३०% से शुरू होता है। यह लगनेवाला ब्याज दर यह अलग अलग बैंको के लिए उनके नियमावली के अनुसार अलग अलग होता है।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन का पुनर्भुगतान समय | Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan Repayment Time

दोस्तों अगर किसी भी प्रकर का लोन ले रहे है तो आपको यह बात भी जान लेना जरुरी है की लिए गए लोन को चुकाने के लिए बैंक से आपको पर्याप्त समय मिल पा रहा है या नहीं, ताकि भविष्य में आपको किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

अगर वही हम मुद्रा लोन योजना के तहत आपको मिलने वाले पुनर्भुगतान के समय की बात करे तो बैंक आपको लिए गए लोन को चुकाने के लिए १ से लेके ७ साल सक का समय देती है। पुनर्भुगतान के लिए मिलने वाला समय यह लोन की राशि और आपके पात्रता जांच के आधार पर कम या ज्यादा हो सकता है।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन के लिए लगनेवाले दस्तावेज़ | Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan Documents

दोस्तों मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजोंकी जरुरत होगी।

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • KYC डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि।
  • एड्रेस प्रूफ डाक्यूमेंट्स जैसे लाइट बिल, पनो बिल, टेलीफोन बिल इत्यादि
  • पिछले ६ महीनो का बैंक स्टेटमेंट
  • इनकम प्रूफ
  • आपका बिज़नेस ऑफिस का एड्रेस
  • बैंक द्वारा बताये अन्य लगनेवाले दस्तावेज़ यदि जरुरी हो तो।

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन कैसे ले | Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan Apply Online

दोस्तों अगर आप आपका नया कारोबार खड़ा करने के लिए या पहले से बना बनाया कारोबार बड़ा करने के लिए मुद्रा लोन के आवेदन के बारे में सोच रहे है तो आप निचे दिए गए दो तरीको से उस लोन के लिए आवेदन कर सकते है। एक तो ऑफलाइन तरीकेसे और दूसरा ऑनलाइन तरीकेसे। तो चलिए इन दोनों तरीको के बारेमे समझते है।

ऑफलाइन तरीकेसे आवेदन :-

  • सबसे पहले आपकी नजदीकी किसी भी बैंक में शाखा में जाये।
  • शाखा में जेक वह के लोन अधिकारी या मैनेजर से मिले।
  • उसे अपने मुद्रा लोन की जरुरत बताये।
  • उनसे आवेदन फॉर्म तथा लगनेवाली दस्तावेजोंकी जानकारी ले।
  • फिर उस फॉर्म को भरकर दस्तावेजों के साथ उस अधिकारी या मैनेजर को दे।
  • फिर वह मैनेजर आपके आवेदन के अनुसार दस्तावेजोंके आधार पर पात्रता जांचा करेगा।
  • अगर सब सही होगा तो वह आपको कॉल करके बायतेंगे और आपकी लोन की राशि बैंक ट्रांसफर कर देंगे।

ऑनलाइन तरीकेसे आवेदन :-

  • सबसे पहले उद्यमी मित्र की वेबसाइट पर जाए
  • वेबसाइट पर नीचे मुद्रा लोन अप्लाई वाले बटन क्लिक करे।
  • फिर आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
  • उस फॉर्म में आपका नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर डालके OTP वेरीफाई कराये।
  • फिर वेबसाइट पर मोबाइल नंबर से लॉगिन करे।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने चार ऑप्शन आएंगे।
  • अगर आपको आप्लिकेशन आवेदन में मदत चाहिए तो handholding वाले ऑप्शन के चुने।
  • अगर आप स्वयं से आवेदन करना चाहते है तो अप्लाई बटन पर क्लिक करे।
  • फिर आपके सामने चार ऑप्शन आएंगे।
  • अगर आप नए कारोबार की शुरुवात करना चाहते है तो शिशु लोन का चयन करे।
  • अगर आप कारोबार बड़ा करने के लिए लोन देख रहे है तो किशोर या तरुण लोन का चयन करे।
  • फिर आपके सामने आपके चयन अनुसार आवेदन करने का फॉर्म खुलेगा।
  • उस आवेदन फॉर्म में आपकी सारी जानकारी तथा आपके बिज़नेस से जुड़े जानकारी में करना चाहते है यह भर दे।
  • सारी जानकारी भर देने बाद आपका आवेदन सबमिट कर दे और उस आवेदन की एक प्रिंटआउट ले।
  • फिर उस प्रिंटआउट के साथ आपके जरुरी दस्तावेज जोड़ ले और आवेदन फॉर्म को आपके नजदीकी बैंक की शाखामे सबमिट कर ले।
  • वीर उस बैंक में आपके आवेदन की तथा दस्तावेजोंकी पात्रता जांच होगी।
  • अगर आपका लोन अप्प्रूव हो जाता है तो बैंक आपके कॉल करके आपकी लोन की राशि आपके बैंक में ट्रांसफर कर देगी।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज हम लोगोंने इस लेख प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन (Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan) से जुडी कुछ जरुरी बातो को समझा। अगर आप एक उद्योजक है और आपका नया उद्योग या बना बनाया उद्योग बड़ा करने के लिए लोन की तलाश कर रहे है तो मुद्रा लोन योजना यह आपके लिए ही है। जिसके तहत आप आपकी लगनेवाली लोन की आवश्यकता अनुसार ५० हजार से लेके १० लाख रुपयों तक का लोन ले सकते है।

दोस्तों अगर आपको इस लेख में दी गई मुद्रा लोन योजना से जुडी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले ताकि ज्यादा लोगो तक यह जानकारी पोहोच सके और उनका फायदा हो सके।

अगर आपको इस लेख से जुड़े कोई प्रश्न है तो उसे हमे कमेंट करके जरूर बताये।

इसे पढ़े:

बंधन बैंक से बिज़नेस लोन कैसे मिलेगा।

बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन आवेदन कैसे करे।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन अप्लाई

BharatPe 12% Club App kya hai

Bank of Baroda Personal Loan

IDBI Bank Personal Loan


क्रिप्या इसे शेयर करे