Bajaj Finserv Personal Loan: बिना गारंटी के मिलेगा २५ लाख तक का पर्सनल लोन, बस ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

Bajaj finserv personal loan
क्रिप्या इसे शेयर करे

4.4/5 – (74 votes)

Bajaj Finserv Personal Loan Apply 2022: दोस्तों आज के इस लेख में bajaj finserv personal loan से जुड़े सवालो को तथा उस लोन के लिए आवेदन करनेकी प्रक्रिया को समझने जा रहे है। इस लेख के अंतर्गत आज हम bajaj finserv personal loan से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल जैसे की bajaj finserv personal loan का interest rate, bajaj finserv personal loanके तहत आपको मिलने वाली राशि, bajaj finserv पर्सनल लोन का eligibility criteria क्या है इस सभी चीजों को जानेंगे।

लेकिन इस सभी चीजों को समझने से पहले हमे bajaj finance या bajaj finserv क्या है यह जान लेना बेहद जरुरी है।

Bajaj Finserv क्या है?

दोस्तों बजाज फिनसर्व यह एक RBI द्वारा रजिस्टर्ड एक पुरानी NBFC (गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था) संस्था है जिसका मुख्यालय भारत के महाराष्ट्र में स्थित पुणे में है। यह कंपनी फाइनेंस तथा लोन से जुड़े सभी विविध क्षेत्रों में पिछले ११ से अधिक साल से कार्यरत है।

बजाज फिनसर्व यह भारत की सबसे बड़ी जानी मानी लोकप्रिय फाइनेंस संस्था है जिसने आपने इन पिछले ११ साल से अधिक के कार्यकाल में कई लोगों को तथा छोटे कारोबारियों को लोन प्रदान करके उनके उनत्ति में सहभाग लिया है।

Bajaj finserv Personal Loan की विशेषताएं | Features Of Bajaj finserv Personal Loan

दोस्तों अगर आप बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन लेने में रूचि रखते हो तो आपको इस लोन से जुडी विशेषताओं के बारेमें जान लेना चाहिए जो की कुछ प्रकार निम्नलिखित है :-

  • ऑनलाइन तथा ऑफलाइन लोन आवेदन करने की सरल, सुलभ और आसान प्रक्रिया
  • ५ मिनट से भी कम की जल्द ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
  • २५ लाख तक की लोन धन राशि का जल्द अप्रूवल
  • २४ घंटे के भीतर लोन की धन राशि बैंक आकउंट में ट्रांसफर
  • कम से कम दस्तावेजोकि और जल्द से जल्द लोन प्रोसेसिंग टाइम
  • फ्लेक्सिबल EMI स्ट्रक्चर
  • कोई कोलेट्रल, सिक्योरिटी या गरंटी की जरुरत नहीं
  • आपकी लोन की समस्याओ से जुडी सभी छोटी और बड़ी ऋण आवश्यकताओं के लिए एक स्थान पर समाधान

यही कुछ बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन की विशेषताएं है।

Bajaj finserv Personal Loan से मिलनेवाली राशि

दोस्तों अगर हम कही से लोन ले रहे है तो हमे यह जान लेना जरुरी है की हमे अपनी आवश्यकता अनुसार लोन की राशि प्राप्त हो रही है या नहीं।

अगर हम बजाज फिनसर्व की बात करे तो यहाँ से आपको कम से कम १ लाख से लेके २५ लाख तक का पर्सनल मिल सकता है। बजाज फिनसर्व से मिलने वाली यह लोन की राशि कितनी रहेगी यह आपके CIBIL Score, Credit History, और अन्य कई चीजों पर निर्भर करता है। अगर आपकी सैलरी अच्छी खासी है और आपका CIBIL score तथा history अच्छी है तो आपको बजाज फाइनेंस के तरफ से २५ लाख तक का लोन मिलने मे कोई दिक्कत नहींआ सकती ।

Bajaj finserv Personal Loan की पुनर्भुगतान समय सीमा

दोस्तों किसी भी लिए गए लोन को चुकाने के लिए मिलनेवाला समय हमारे लिए होहोत मायने रखता है। क्योकि इस लोन चुकाने के लिए मिलनेवाले इस समय के भीतर हम आसानीसे अपना लोन चूका पाते है या नहीं यह इस बात पर निर्भर करता है

अगर हम बजाज फिनसर्व से लोन चुकाने के लिए आपको मिलने वाले समय की बात करे तो यह आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि पर निर्भर करता है।बजाज फिनसर्व आपको उनके द्वारा दिए गए लोन को चुकाने के लिए आपको लिए गए लोन की राशि के अनुसार ज्यादा से ज्यादा ६० महीने का याने ५ साल तक की समय अवधि आपको देता है।

Bajaj finserv Personal Loan का ब्याज दर | Bajaj finserv Personal Loan Interest Rate

दोस्तों कोई भी लोन लेने से पहले आपको उस लोन पे लगने वाले ब्याज दर को जान लेना महत्वपूर्ण है। क्योकि जितना कम ब्याजदर दर रहेगा उतना हमारे लिए अच्छा होगा और उतने पैसे भी बचेंगे।

अगर हम बजाज फिनसर्व से लिए गई लोन के राशि पर लगने वाला ब्याज दर की बात करे तो यह कम या ज्यादा कई सारी चीजों पर निर्भर करता है। जैसे की आपका Credit Score, Credit History और अन्य कई चीजें।

बजाज फिनसर्व से लिए गए लोन की राशि पर आपको जो ब्याज दर लगेगा वह कम से कम १३% शुरू होकर ज्यादा से ज्यादा कितना होगा यह आपके Credit Score, Credit History और अन्य कई चीजों पर निर्भर करेगा जो बजाज फिनसर्व तय करेगा ।

Bajaj finserv Personal Loan की आवेदन पात्रता | Bajaj finserv Personal Loan Eligibility Criteria

दोस्तों अगर आप बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन लेने में रूचि रखते है तो आपको उनके आवेदन करके की पात्रता शर्तो को जान लेना चाहिए जो की कुछ इस प्रकार है :

  • आप भारत के नागरिक होने जरुरी है।
  • आपकी आयु कम से कम २१ वर्ष या उससे अधिक और ज्यादा से ज्यादा ६७ वर्ष या उससे काम की होनी जरुरी है।
  • आपके पास प्राइवेट कंपनी या सरकारी नौकरी होनी चाहिए तथा एक स्टेबल इनकम सोर्स होना जरुरी है।
  • आपकी कुल मासिक आय कम से कम २२००० या उससे अधिक की होना जरुरी है।
  • आपका CIBIL score ७५० या उससे अधिक का होना जरुरी है।

आपको बस ऊपर दिए गए पात्रता शर्तोको को पूरा करना होगा।

Bajaj finserv Personal Loan के लिए लगने वाले दस्तावेज | Bajaj finserv Personal Loan Documents Requirement

दोस्तों अगर आप बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन लेने में रूचि रखते है तो आपको लोन लेने के लिए लगने वाले दस्तावेजोंको जान लेना भी जरुरी है जो की इस प्रकार है।

  • KYC दस्तावेज जैसे की आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि।
  • आप जहा पर काम करते हो वहा का एम्प्लोयी आयडी कार्ड
  • पिछले दो महीनो की सैलरी स्लिप
  • और पिछले ३ महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट

बस आपके बस ऊपर दिए गए दस्तावेज पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास होने चाहिए।

Bajaj finserv Personal Loan Kaise Le? | Bajaj finserv Personal Loan Apply Online

दोस्तों अगर आप बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन लेने में रूचि रखते हो तो आपको आपको इस लोन की आवेदन प्रक्रिया को जान लेना भी जरुरी है। बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन लेने के लिए आप दो तरह से आवेदन कर सकते है एक ऑफलाइन तरीकेसे जो की आपको बजाज फिनसर्व की नदजीकी ब्रांच में जा के करना होगा और दूसरा ऑनलाइन तरीकेसे जहा आपको खुद ऑनलाइन आवेदन सबमिट करना होगा।

ऑफलाइन तरीकेसे आवेदन

अगर आप बजाज फिनसर्व से ऑफलाइन तरीकेसे पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले आपको आपके सारे जरुरी दस्तावेज लेके उनकी नजदीकी बजाज फिनसर्व की शाखा को भेट देनी होगी जहा बजाज फिनसर्व के कस्टमर रिप्रेजेन्टेटिव आपको आपका लोन आवेदन भरनेमे मदत करके आपके लोन को अप्रूवल के लिए भी प्रोसेस करेंगे ।

ऑनलाइन तरीकेसे आवेदन

दोस्तों अगर आप बजाज फिनसर्व के पर्सनल लोन को ऑनलाइन तरीकेसे आवेदन करना चाहते है तो आपको बस नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपको बजाज फिनसर्व की वेबसाइट पर जाना है
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लोन टैब के अंदर पर्सनल लोन का ऑप्शन दिखेखा उसे क्लिक करना है
  • पर्सनल लोन के पेज पर आते ही आपको राइट हैंड साइड में Apply Now बटन दिखेगा उसे क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जहा आपको आपका एम्प्लॉयमेंट टाइप याने आप नौकरी करते हो या आप सेल्फ एम्प्लॉयड हो यह सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद आपको आपका नाम, आपकी सिटी और आपका आधार रेजिस्टर्ड १० डिजिट नंबर साल देना है
  • उसके बाद टर्म्स एंड कंडीशंस के कॉलम को चेक करके GET OTP बटन को क्लिक करना है। और मोबाइल पर आये OTP को एंटर करके प्रोसीड कर लेना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक और फॉर्म खुलेगा जहा आपको आपके KYC से जुडी जानकारी तथा आपके इनकम से जुडी जानकारी सांझा करनी है और फॉर्म को प्रोसीड करना है।
  • उसके बाद आपको आपके लगने वाली लोन की राशि का चयन करना है। याने आपको कितने राशि तक के लोन की जरुरत है यह भर देना है और आपके फॉर्म को सबमिट करना है।
  • आपके लोन का आवेदन सबमिट करने के बाद २४ घंटोंके भीतर आपको बजाज फिनसर्व के रिप्रेजेन्टेटिव के तरफ से कुछ जानकारी वेरिफिकेशन के लिए कॉल आएगा।
  • अगर आपका लोन आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो २४ घंटे के भीतर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

बजाज फिनसर्व से जुड़े कुछ प्रश्न (FAQ)

Bajaj finserv Personal Loan का Interest Rate क्या है?

दोस्तों अगर आप Bajaj finserv Personal Loan लेने में रूचि रखते है तो तो आपको यह जान लेना जरुरी है की आपके द्वारा लिए गए लोन पर लगने का ब्याज दर (Interest Rate) कम या ज्यादा आपके Credit Score, Credit History और अन्य कई चीजों पर निर्भर करता है। Bajaj finserv Personal Loan का Interest Rate यह आपके दस्तावेजोंकी जाँच के आधार पर CIBIL Score के आधार पर कम से कम १३% से सुरु होकर ज्यादा से ज्यादा कितना होगा यह आपके लोन राशि और अन्य कुछ चीजों पर निर्भर करेगा जोकि Bajaj Finserv के द्वारा निर्धारित किया जायेगा ।

Bajaj finserv Personal Loan का Customer Care Number क्या है?

दोस्तों अगर आपके मन में Bajaj finserv Personal Loan से जुड़े कुछ भी शंकाये या कुशंकाएँ है तो आप उनके Customer Care Number पर कॉल करके उन्हें पूछ सकते है। जो की कुछ इस प्रकार है।
Bajaj finserv Personal Loan Customer Care Number :- 08698010101

Bajaj finserv Personal Loan का Customer Care Email ID क्या है?

दोस्तों अगर आपके मन में Bajaj finserv Personal Loan से जुड़े कुछ भी सवाल या प्रश्न है तो आप उनके Customer Care email ID पर e-mail करके भी पूछ सकते है। जो की कुछ इस प्रकार है।
Bajaj finserv Personal Loan Customer Care इमेल ID :- wecare@bajajfinserv.in

Bajaj finserv Personal Loan EMI Calculator

दोस्तो अगर आप Bajaj finserv Personal Loan से ली गई लोन की राशि पर कितना EMI लगेगा यह जानना या पता करना चाहते है तो बस यहाँ क्लिक करे। Bajaj finserv Personal Loan EMI Calculator

Bajaj finserv का Office Address क्या है?

दोस्तों Bajaj finserv का Head Office Address कुछ इस प्रकार है :- (Bajaj finserv Limited Head Office) 6th Floor, Bajaj Finserv Corporate Office, Off Pune-Ahmednagar Road, Viman Nagar, Pune – 411014, and  Akurdi, Pune-411035.

निष्कर्ष

दोस्तों Bajaj Finserv Personal Loan या Bajaj Finance Personal Loan यह Bajaj Finserv के द्वारा आपके जरुरत के वक़्त लागेवाली पैसो को कमी करने के सबसे बढ़िया है। चाहे शादी हो या मेडिकल के खर्चे किसी भी काम से जुड़े पैसोंकी दिक्कत को दूर करनके के लिए यह एक बढ़िया विकल्प है।

तो दोस्तों आज हम हम लोगोने इस लेख में सीखा की कैसे आप बजाज फिनसर्व की मदत से पर्सनल लोन ले सकते हो और अपने छोटे मोटे जरूरतों को पूरा कर सकते है।

अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले जिस से ज्यादा से लोगों तक तक यह जरुरी जानकारी पोहोच सके।

अन्य पढ़े:


क्रिप्या इसे शेयर करे