BharatPe 12% Club Kya Hai?: जो देगा आपके Investment पर १२% का TAX FREE रिटर्न्स

BharatPe 12 Club Review
क्रिप्या इसे शेयर करे

4.7/5 – (112 votes)

BharatPe 12% Club App kya hai? (Bhratpe app review): दोस्तों क्या आप आपने बचत किये हुए पैसो को काम पर लगाना चाहते है? अगर आपका उत्तर हाँ है, तो BharatPe आपको दे रहा है १२% का ब्याज कमाने का मौका और वो भी बिना किसी झंझट के।

अब आपके दिमाग में सवाल आया रहेगा की वो कैसे? तो दोस्तों BharatPe अपने १२% Club app के जरिए पैसे इन्वेस्ट करने पर आपको १२% का सालाना ब्याज देती है। अगर हम मार्किट में मौजूद पैसे इन्वेस्ट करने के अन्य तरीको से इसकी तुलना करे तो १२% बोहोत ही अच्छा सुदा है जोकि सेविंग अकाउंट के ३-४% से और फिक्स्ड डिपाजिट (FD) की ६-७% के सालाना ब्याज दर से बहोत ही अच्छा है।

दोस्तों अगर आप भी BharatPe के १२% Club App में पैसे इन्वेस्ट करनेके के लिए उत्सुक है तो पहले इससे जुड़े कुछ अच्छी और कुछ बुरी बाते जान लेना भी आपके लिए जरुरी है । तो उसी विषय पर आज हम इस लेख में चर्चा करने जा रहे है। जैसे की BharatPe क्या है ? BharatPe का १२% Club app क्या है? क्या यह १२% Club app इन्वेस्टमेंट के लिए सुरक्षित है? १२% Club app से जुडी कुछ विशेषताएं? और बोहोत कुछ।

12% Club bharatpe app review
12% Club bharatpe app review

BharatPe क्या है (bharatpe app review)?

दोस्तों BharatPe यह एक डिजिटल पेमेंट की लेंन देंन करने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है। जो की Resilient Innovations Pvt. Ltd. कंपनी द्वारा चलाई जाती है। इस कंपनी की शुरवात सन २०१८ में हुई थी और यह भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट लेंन देंन करने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है।

BharatPe के जरिये पुरे भारत भर में कई करोडो की लेंन देंन उनके प्लेटफार्म पर होती है। और सबसे बढ़िया बात की यह है की इस किये गए डिजिटल लेंन देंन पर किसीको कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं देना पड़ता है।

अबतक हम लोगों ने BharatPe के बारेंमे थोड़ी बोहोत जानकारी तो जान ली अब हम उनके द्वारा चलाये जानेवाले प्लेटफार्म १२% Club के बारेमे जानते है।

BharatPe 12% Club kay hai? | 12 क्लब क्या है?

BharatPe 12 Club app यह BharatPe के जरिए चलाई जानेवाली मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके उपयोग करके आप या तो १२% का ब्याज कमा सकते है या १२% ब्याज पर पैसे लोन पर ले सकते है।

BharatPe 12 Club app यह एक peer-to-peer based Lending platform है जो की भारत की RBI द्वारा एप्रूव्ड P२P NBFC platform LenDenClub के साथ साझेदारी करके बनाया गया है। आप BharatPe 12 Club app पर जो भी पैसा इन्वेस्ट करते हो उसे LenDenClub के प्लेटफार्म के जरिये BharatPe के उनके कई ग्राहकों को लोन की सुविधा देके डिस्ट्रब्यूट करता है जिससे आपको आपके १२% सुरक्षित मिलते रहते है।

तो चलिए समझते है की आखिर ये Peer-to-Peer Lending होती क्या है और कैसे काम करती है।

Peer-To-Peer उधार क्या होता है?

दोस्तों अगर हम Peer-to-Peer उधर को आसान भाषा में समझना चाहते तो यह इस तरीकेसे है की समझे आप के पास अतिरिक्त पैसा है जिसे इन्वेस्ट करके आप अधिक पैसा कमाना चाहते हो और समझे की मुझे पैसे की बेहद जरुरत है। तो हम Peer-to-Peer उधर के जरिए एक दूसरे की मदत कर सकते है। जहा आप Peer-to-Peer उधर देने वाले प्लेटफार्म के जरिये पैसे इन्वेस्ट करते है इन्वेस्ट की राशि पर अच्छा खासा व्याज लेते है, और यह प्लेटफार्म आपकी इन्वेस्टमेंट की जोखिम को ध्यान में रकते हुए सभी चीजे जांच परख के आपके पैसो को मेरे जैसे कई उधरकर्ताओ को पैसे देता है।

जहा आपको आपके इन्वेस्ट किये राशि पर अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है वही उधारकर्ता की पैसो को जरुरत पूरी हो जाती है। यह एक बैंकिंग सिस्टम के तरह ही है। जहा आप आपका पैसा Deposit करते हो और ३-४% व्याज पर खुश होते हो और बैंक आपका पैसा ब्याज पर चढ़ाकर लोन देके १०-४२%तक का ब्याज कमाती है।

तो चलिए अब जानते है की क्या भारत १२% Club BharatPe app आपके लिए सुरक्षित है?

क्या BharatPe 12% Club app इन्वेस्टमेंट करने के लिए सुरक्षित है?

दोस्तों BharatPe 12% Club app यह एक peer-to-peer based उधार देनेवाली करने वाली एक मोबाइल आप्लिकेशन है। जहा आपके द्वारा इन्वेस्ट किया गया पैसा BharatPe उनके कई ग्राहकों को उधार के स्वरुप में देता है। और आपको १२% का ब्याज देता है।

अगर हम इस प्लेटफार्म से जुड़े जोखिम की बात करे तोह सबसे बड़ा जोखिस यहाँ पैसा डुब जाने होता है। तो आप कहेंगे की वो कैसे? तो चलिए इसे आसान भाषा में समझते है। मन लीजिये की आपके पास X अमाउंट की राशि है और ऊसर राशि को आपने इस प्लेटफार्म पर इन्वेस्ट किया तो यह प्लेटफार्म आपकी X राशि को ५ उधारकर्ताओ को जोखिम के शर पर बात देगी।

अब मान लीजिये की ५ में से २ ने किसी कारण वश उधार के पैसे नहीं चुकाए तो उन २ लोगो को बाँटा हुवा आपका पैसा डुब गया और आपको सिर्फ ३ लोगोके पास से ही पैसा आया। जिसे हम आम भाषा में Default Rate भी कहते है। यही परिस्थिति साथ भी रहती पर यहाँ जोखिम बैंक का रहता है और इस परिस्थिति में इन प्लेटफार्म का।

अगर हम १२% Club BharatPe app की बात करे तो उनका Default Rate २-५% के बीच है। जो की बैंक से काफी अच्छा यही याने 100 लोगों को लोन देने के बाद पैसा डुबनेका का चांस सिर्फ २-५% है।

याने BharatPe में पैसे इन्वेस्ट करना कुछ हद तक बोहोत सुरक्षित है। और आप इसे इन्वेस्टमेंट के लिए एक माध्यम जोखिम की तरह भी ले सकते है। अगर आप Share Market जैसे जोखिम भरे जगहों पर इन्वेस्ट करते है तो आप १२% Club BharatPe app जैसे मध्यम जोखिम भरे प्लेटफार्म भी इन्वेस्ट करना पसंद करेंगे।

BharatPe 12% Club app से जुडी कुछ विशेषताएं ।

12% Club BharatPe app से जुडी कुछ विशेषताएं कुछ इस प्रकार निम्नलिखित है।

  • आपकी इन्वेस्टमेंट पर १२% तक का ब्याज मिलता है
  • आसानीसे पैसे इन्वेस्ट कर सकते है
  • कोई Lock-in पीरियड नहीं
  • आप जब चाहे तब आपका पैसा निकल सकते हो।
  • कम से कम दस्तावेज़ी प्रक्रिया है।
  • इन्वेस्टमेंट पर आपको दिन का व्याज मिलता है।
  • कोई छुपे हुए charges नहीं कोई Withdrawal पर भी कोई charges नहीं।
  • १२% पर ब्याज पर लोन भी ले सकते हो।
  • लिए हुए लोन को आसानीसे पुनर्भुगतान भी कर सकते हो।

बस यही कुछ BharatPe 12% Club app से जुडी कुछ विशेषताएं है।

BharatPe 12% Club app में अकाउंट खोलने के लिए कौन से दस्तावेज़ लगेंगे?

BharatPe 12% Club app में आकउंट खोलने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजोंकी जरुरत होगी।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट

आकउंट खोलने के लिए बस यह तीन दस्तावेज़ पर्याप्त है।

१२% Club BharatPe app पर पैसे इन्वेस्ट कैसे करे?

12% Club BharatPe app पर पैसे इन्वेस्ट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • दोस्तों सबसे पहले आपको १२% Club BharatPe app को डाउनलोड करना होगा जो की आप यहाँ पे क्लिक करके कर सकते हो
  • डाउनलोड करने के बाद आपको आपने मोबाइल फोन से app में रजिस्टर कर लेना है।
  • रजिस्टर कर लेने के दस सबसे पहले आपको आपकी प्रोफाइल में जाकर KYC कर लेनी है जहा आपको आपसे आपके पैन कार्ड आधार कार्ड और बैंक की जानकारी मांगी जाएगी
  • KYC हो जाने के बाद होम पेज पर जाके आपको Add Money वाले बटन को दबाना है। और आप जितनी राशि इन्वेस्ट करना कहते है उस राशि का चुनाव कर लेना है और Add Money बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • उसके बाद आपके सामने पैसा ऐड करने के कई सरे ऑप्शन दिखेंगे जैसे की UPI, Net Banking, Debit Card, इत्यादि आपको उनमेसे जिस तरीके पैसा ऐड करना है उसका चुनाव करे और Pay बटन पर क्लिक करे।
  • Pay बटन पर क्लिक करते ही आपको पेमेंट पेज पर भेजा जायेगा अगर आपका ट्रांसक्शन सक्सेसफुल होता है तो पैसे १२% Club BharatPe app में ऐड हो जायेंगे और आपको दूसरे दिन से उसपर ब्याज मिलना शुरू हो जायेगा।

आप इस तरीकेसे ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके पैसे ऐड कर सकते हो।

BharatPe 12% Club app पर लोन कैसे ले?

BharatPe 12% Club app के जरिए लोन लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • BharatPe 12% Club app से लोन लेने के लिए सबसे पहले आप इस आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करे
  • डाउनलोड करने के बाद आपको आपने मोबाइल फोन से app में रजिस्टर कर लेना है।
  • रजिस्टर कर लेने के दस सबसे पहले आपको आपकी प्रोफाइल में जाकर KYC कर लेनी है जहा आपको आपसे आपके पैन कार्ड आधार कार्ड और बैंक की जानकारी मांगी जाएगी
  • KYC हो जाने के बाद होम पेज पर जाके आपको दो ऑप्शन दिखेंगे एक Add Money दूसरा Take Money आपको Take Money वाले बटन को दबाना है।
  • उसके बाद आपकी KYC की जांच होगी फिर आपको आपसे लगनेवाली राशि पूछी जाएगी।
  • आपको लगेंवाली राशि डालके आपको Proceed बटन पर क्लिक करना है और आपका बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना जहा आपको आपकी लोन की राशि लेनी है।
  • अगर आप उनकी साडी जाँच पड़ताल के बाद अगर लोन लेने के लिए पात्र होंगे तो वो आपके बैंक आकउंट आपके द्वारा सेलेक्ट की गई लोन की राशि ट्रांसफर कर देंगे।
  • कुछ ही मिनटों में आपके बैंक आकउंट में लोन की राशि ट्रांफर कर दी जाएगी।

इस तरह आप BharatPe 12% Club app से पर्सनल लोन के लिए आवेदन भी कर सकते है।

Conclusion

दोस्तों आज हम लोगों ने BharatPe के १२% Club App के बारेमें जाना की कैसे आप BharatPe 12% Club app का इस्तेमाल करके आपने इन्वेस्टमेंट पे सालाना १२% ब्याज कमा सकते है। BharatPe 12% Club app यह एक मध्यम जोखिम से भरी इन्वेस्टमेंट है तो आप इसमे इन्वेस्ट करने से पहले जांच परख के सोच समझ के इन्वेस्ट कर सकते है।

दोस्तों अगर आपको इस लेख में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तोंके साथ शेयर करना न भूले ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पोहोच सके और BharatPe 12% Club app में जागरूक हो सके।

इसे भी पढ़े :

RBI approved loan apps in India

PhonePe loan kaise milta hain

Aadhar card se paise kaise nikalte hain


क्रिप्या इसे शेयर करे