PhonePe Loan @ 0% Interest in २०२३: ऐसे उठाये phonepe ऍप के जरिये ०% ब्याज पर लोन

phonepe loan kaise milta hai
क्रिप्या इसे शेयर करे

4.8/5 – (87 votes)

PhonePe Loan – PhonePe loan kaise milta hai : दोस्तों क्या आप फोन पे से लोन कैसे लेते हैं (PhonePe se loan kaise lete hain) या फोनपे लोन कैसे मिलता है (PhonePe loan kaise milta hai) यह जानने के लिए उसत्सुक है पर आपको पता नहीं की PhonePe se loan kaise prapt karte है। तो यह लेख आपके लिए ही है जिसमे हम लोग चर्चा करेंगे की आप PhonePe Loan kaise le सकते है, PhonePe loan का interest rate क्या होगा, PhonePe loan lene के liye कोनसे दस्तावेज जरुरी होंगे इत्यादि।

दोस्तों आपमे से बहोत सारे लोगोको को तो PhonePe app के बारेमे तो पता ही होगा या शायद आपमेसे कई लोग इस aap को आपके रोज मराह की ज़िन्दगी में इस्तेमाल भी कर रहे होंगे। लेकिन क्या आपको पता इस PhonePe app का इस्तेमाल करके आप अपने लिए पर्सनल लोन भी ले सकते हो (PhonePe loan kaise milta hain)।

जी दोस्तों पर्सनल लोन और वो भी PhonePe app के जरिये। तो चलिए जानते है की आप PhonePe की इस सुविधा का लाभ कैसे उठा सकते है।

फोन पे की जानकारी | PhonePe App Information

दोस्तों फ़ोन पे से लोन लेने से पहले हम लोग फोन पे के बारे में जानकारी जान लेते है की आखिर यह फ़ोन पे है क्या ?

दोस्तों अगर हम फोनपे (PhonePe)की बात करे तो यह भारत का सबसे बाद डिजिटल पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर है। जिसकी शुरुवात flipkart के कुछ ex एम्पलॉईस ने मिलकर २०१५ में की थी। फोनपे (PhonePe) का मुख्या उद्देश्य भारत भर में डिजिटल पेमेंट की सुविधाको आसान बनाके लेंन देंन की प्रक्रिया को सहज बनान था।

अगर में आसान भाषा में कहु तो फोनपे (PhonePe) यह एक UPI आधारित चलनेवाला डिजिटल पेमेंट सर्विस प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल करके आप मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन बील भुगतान, इन्शुरन्स भुगतान इत्यादि तथा पैसो की लेंन देंन भी कर सकते है।

जी दोस्तों PhonePe का इस्तेमाल करके आप आपके परिजनों तथा और शख्स को पैसे भेज भी सकते हो और मंगवा भी सकते हो । इसके आलावा आप PhonePe का इस्तेमाल करके दुकानोमे जहा PhonePe की सेवा उपलब्ध है वहा बील भुगतान भी कर सकते हो।

और सबसे बढ़िया यह है की आप इसी PhonePe app का इस्तेमाल करके Instant Personal Loan भी ले सकते हो।

और आज इस लेख में हम लोग यही जानेंगे की आप PhonePe से का इस्तेमाल करके Instant Personal Loan कैसे ले सकते हो।

फोनपे लोन कैसे मिलता है | PhonePe loan Kaise milega?

आप में कई लोगोके मन में यह सवाल आया होगा की क्या सच में हम लोग PhonePe के जरिये लोन ले सकते है? तो इसका जवाब हाँ भी है और ना भी है।

मेरा जवाब हाँ है क्यों क्योंकी वास्तव में PhonePe जो आपको Personal Loan देने वाला है वह एक ऑनलाइन Wallet Based Loan है। जो की flipkart के साथ मिलकर PhonePe आपको ऋण राशि प्रदान करवाता है।

और मेरा जवाब ना है क्यों PhonePe से जो आपको पर्सनल लोन मिलता है उसका इस्तेमाल आप सिर्फ ऑनलाइन ही कर सकते हो और। मतलब PhonePe से मिलने वाला पर्सनल लोन आप सिर्फ PhonePe app पे recharge, Credit Card बिल और अन्य किसी बिल का भुगतान करने के लिए या flipkart से Online Shopping करने के ही कर सकते हो। लेकिन आप इस loan की राशि को आप अपने बैंक आकउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते हो। 

PhonePe loan के लिए कौनसे दस्तावेज जरुरी है? (Documents Required For PhonePe Loan)

दोस्तों अगर आप PhonePe का Wallet Based Instant Personal Loan लेने में रूचि रखते हो तो इस पर्सनल लोन को लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजोकि जरुरत पड़ेगी।

  1. आधार कार्ड (Aadhar Card)
  2. पैन कार्ड (Pan Card)
  3. CIBIL score (जो की ७००+ होना जरुरी है )

इन दस्तावेजोका इस्तेमाल करके आप PhonePe से पर्सनल लोन आसानीसे ले सके है। 

PhonePe Loan का ब्याज दर कितना है? (PhonePe Loan Interest Rate)

दोस्तों अगर हम सिर्फ पर्सनल लोन की बात करे तो इस इनका ब्याज दर बोहोत ही ज्यादा होता होता और हर एक बैंक या NBFC (गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था) के लिए अलग अलग होता है।

अगर वही हम PhonePe के पर्सनल लोन की बात करे तो यह पर्सनल लोन आपको ४५ दिनों तक बिना किसी ब्याज दर के इस्तेमाल के लिए मिलता है। आपको ४५ दिनों तक लोन के ब्याज दर की चिंता करने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है।

PhonePe Loan का इस्तेमाल आप कहा कर सकते हो?

दोस्तों अगर आप PhonePe से पर्सनल लोन लेने में रूचि रखते है तो आपको यह जानना बेहद जरुरी है की आप इस पर्सनल लोन का इस्तेमाल कहा कहा कर सकते हो।

अगर हम PhonePe loan की बात करे तो आप यह जान ले की यह लोन एक wallet based loan है। और आप इस लोन का इस्तेमाल सिर्फ PhonePe app पर बिल पेमेंट के लिए तथा आप flipkart पे ऑनलाइन शॉपिंग या खरीदारी के लिए ही कर सकते हो। जैसे की अपना Credit Card या अन्य बिल, फ़ोन रिचार्ज, Online Shopping इत्यादि काम के लिए।

Phone pe Loan Apply Online | PhonePe loan kaise le sakte hai?

तो चलिए दोस्तों अब हम समझते है की फोन पे से लोन कैसे लें (phonepe se loan kaise le) या आपको फोनपे लोन कैसे मिलता है (PhonePe loan kaise milta hain)। PhonePe Personal Loan लेने के लिए आपको बस नीचे दिए गए steps को follow करना है। 

फोन पे पर लोन कैसे लें:-

दोस्तों फोनपे ऐप से लोन लेने के लिए बस नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करे :

  • फोन पे ऐप (PhonePe app) को मोबाइल में download करे ।
  • अपने मोबाइल नंबर से फोन पे अकाउंट बनाएं (Create PhonePe Account)।
  • अगर आपका पहले से ही फोन पे अकाउंट (PhonePe Account) है तो अच्छी बात है।
  • उसके बाद आप के अपने बैंक खाते को फोन पे अकाउंट (PhonePe Account) के साथ जोड़ दे।
  • इसके अलावा आपको flipkart की app को मोबाइल फ़ोन में Download कर लेना है |
  • Flipkart app डॉउनलोड करने के बाद अपने PhonePe वाले नंबर के साथ रजिस्टर कर लेना है।
  • रजिस्टर कर लेने के बाद आपको flipkart की app में pay later option में खुदको रजिस्टर कर लेना है।
  • फिर आपको pay later option में दिए गए दस्तावेजों को जोड़कर अपलोड कर देना है।
  • दस्तावेज अपलोड करनेके बाद इसमें आप को ₹१००० से लेकर ₹५०००० तक की एक क्रेडिट लिमिट मिलेगी।
  • इसके बाद आपको अपने फोन पे अकाउंट (PhonePe Account) में जाकर My Money वाले Option पर Click करना है।
  • My Money वाले Option में जाके Flipkart pay later की राशि को PhonePe में लेना है। बस अब आप इस राशि का इस्तेमाल आपके निजी कामकाजो के लिए कर सकते है।

PhonePe Loan Kaise lete hain या PhonePe Loan Kaise Milta hain से जुड़े कुछ प्रश्न (FAQ’S):

PhonePe Loan customer care number क्या है?

दोस्तों PhonePe loan customer care contact number कुछ इस प्रकर है – 080-68727374 / 022-68727374 और कंपनी का ईमेल grievance@phonepe.com है।

PhonePe loan का interest rate क्या है? (PhonePe Loan Interest Rate)

दोस्तों PhonePe loan एक wallet based instant personal loan है जो आपको ४५ दिनोंके लिए interest free रहेगा मतलब ४५ दिनों तक लिए गए लोन की राशि पर आपको कोई interest देना नहीं पड़ेगा । पर अगर आप आपके द्वारा इस्तेमाल की गई लोन की राशि को ४५ दिनों में नहीं चुकाते हो तो कंपनी आपसे बकाया दिनोंका late पेमेंट चार्ज या सालाना १६% से लेके ४२% तक का पर्सनल लोन का interest rate ले सकती है।

PhonePe का Office Address क्या है? (PhonePe Office Address)

दोस्तों PhonePe का ऑफिस address कुछ इस प्रकार है – Office-2, Floor 4,5,6,7, Wing A, Block A, Salarpuria Softzone, Service Road, Green Glen Layout, Bellandur, Bengaluru, Karnataka-KA, Pin- 560103

PhonePe se Loan Kaise le या PhonePe se Loan Kaise Milega?

दोस्तों अगर आप phonepe app का इस्तेमाल करके लोन लेना चाहते हो तो आपको बस कुछ निर्देशोके पालन करना है। इस निर्देशोंका पालन करके आप आसानीसे phonepe loan ले सकते हो। इन निर्देशको पढनेके लिए यहाँ क्लिक करे। निष्कर्ष

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज हम लोगोने समझा की फोनपे लोन कैसे मिलता है (PhonePe loan kaise milta hain), फोन पे से लोन कैसे लें (phonepe se loan kaise le) सकते है या PhonePe loan kaise milega । अगर आप भी अपने मोबाइल PhonePe app की मदत से phone pe loan लेना चाहते हो तो आपको बस ऊपर दिए गए निर्देशोके पालन करता है।

दोस्तों में आशा करता हु की फोनपे पर लोन कैसे लेते हैं, फोन पे से लोन कैसे लें या फोनपे लोन कैसे मिलता है (PhonePe loan kaise milta hain) से सम्बंधित प्रश्नोंका उत्तर इस लेख में मिल गए होगा।

अगर आप लोगोको Phone pe loan apply करना है Phone pe loan (PhonePe loan kaise milta hain) यह लेख अच्छा लगा तो क्रिपया करके इस लेख को अपने दोस्तों के साथ या निचे दिए गए social media websites पर शेयर करे। आपके प्यार के लिए धन्यवाद।

इसे भी पढ़े :-


क्रिप्या इसे शेयर करे