Bandhan Bank Se Personal Loan: बिना किसी गारंटी के पाए १५ लाख तक का पर्सनल लोन, बस लोन के लिए ऐसे करे आवेदन

Bandhan bank se personal loan
क्रिप्या इसे शेयर करे

4.8/5 – (21 votes)

Bandhan Bank Se Personal Loan: दोस्तों अगर आपको पैसे की जरुरत है और आप लोन की तलाश कर रहे है तो आज हम आपको बंधन बैंक के पर्सनल लोन के बारेमे कुछ जरुरी जानकारिया साँझा करने जा रहे है जो की आपको बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए मदत करेगी।

आज के इस लेख में हम लोग बंधन बैंक से जुडी हर एक छोटी चीज़ को समझेंगे जिक्से तहत आज हम लोग आपको बंधन बैंक से कितनी लोन की राशि मिलेगी उसपर आपको कितना ब्याज लगेगा, आपको लोन के पुनर्भुगता के लिए कितना समय मिलेगा और बंधन बैंक के पर्सनल लोन के लिए आवेदन करनेकी प्रक्रिया इन साडी चीजों के बारेमे बताएँगे।

तो चलिए जानते है की आप Bandhan Bank Se Personal Loan kaise le सकते हो। 

Bandhan Bank personal Loan की विशेषताएं | Features Of Bandhan Bank Personal Loan

दोस्तों बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले यह जानने से पहले हम लोग बंधन बैंक से जुडी उनकी कुछ विशेषताओं को समझते है।

  • लोन लेने किसी भी प्रकार के कोलेट्रल की जरुरत नहीं है
  • १५ लाख रुपयों तक का लोन मिलता है।
  • ब्याज दर पर उपलब्ध है जो की सालाना १०.99% से शुरू होता है।
  • लोन के पुनर्भुगतान के लिए ५ साल तक का समय मिलता है।
  • कम से कम दस्तावेज़ लगते है।
  • तेजीसे लोन की प्रोसेसिंग होती है।

Bandhan Bank Personal Loan से मिलनेवाली लोन राशि |

दोस्तों अगर हम बंधन बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर रहे है तो सबसे पहले हमे बंधन बैंक से आपकी आवश्यकता अनुसार लोन की राशि प्राप्त हो रही है या नहीं यह जान लेना बेहद जरुरी है।

अगर हम बंधन बैंक से मिलनेवाली लोन के राशि की बात करे तो बंधन बैंक से आपको आपकी आवश्यकता अनुसार ५० हजार रुपयों से लेके १५ लाख रुपयों तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। अगर आपकी लोन की जरुरत १५ लाख तक सिमित है तो आप बंधन बैंक के पर्सनल के लिए आवेदन कर सकते है।

Bandhan Bank Personal Loan पर लगनेवाला ब्याजदर | Bandhan Bank Personal Loan Interest Rate

दोस्तों अगर आप किसी बैंक से लोन ले रहे है तो आपको आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि पर बैंक आपसे कितना ब्याज लेने वाला है यह जान लेना भी बेहद जरुरी है। बैंक के द्वारा लगनेवाला यह ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर क्रेडिट हिस्ट्री और आपके सैलरी के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है।

अगर हम बंधन बैंक की बात करे तो आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि अनुसार और आपके पात्रता जाँच के अनुसार बंधन बैंक आपसे सालाना १०.99% से १८% ब्याज ले सकती है यह ब्याज काम रहेगा की ज्यादा यह आपके दस्तावेजोकि पात्रता जाँच और आपके क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करता है।

Bandhan Bank Personal Loan का पुनर्भुगतान समय | Bandhan Bank Personal Loan Repayment Time

दोस्तों अगर आप किसी जगह से पर्सनल लोन ले रहे है तो उस लिए गए लोन के पुनर्भुगतान करने के लिए आपको पर्याप्त समय मिल पा रहा है या नहीं यह जान लेना भी बेहद जरुरी है।

अगर वही हम लोग बंधन बैंक से लिए गए पर्सनल लोन की करे तो बंधन बैंक आपको आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि की चुकाने के लिए १२ महीनो से लेके ६० महीनो तक का समय देता है। याने आपको लोन की राशि के हिसाब से लोन चुकाने के लिए १ साल से लके ५ साल तक का समय मिलता है।

Bandhan Bank Personal Loan की पात्रता शर्ते | Bandhan Bank Personal Loan Eligibility Criteria

बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निचे दिए गए पात्रता शर्तो को पूरा करना है।

  • भारत का नागरिक होना जरुरी है 
  • आपकी आयु २१ वर्ष ( सैलरीड पर्सन ) और २३ वर्ष (सेल्फ एम्प्लॉयड) या उससे अधिक और ६० वर्ष या उससे कम की होनी चाहिए। 
  • अगर आप वेतनभोगी है तो आपकी कुल आय ₹15000 (Net Salary) या उससे ज्यादा की चाहिए और अगर आप सेल्फ एम्प्लॉयड है तो आपकी कुल आय ₹२५००० (Net Income) या उससे ज्यादा की होनी चाहिए

बस आपको इन पात्रता शर्तोको पूरा करना है। 

Bandhan Bank Personal Loan आवेदन लिए लगनेवाले दस्तावेज़ | Bandhan Bank Personal Loan Documents Requirement

बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निचे दिए गए दस्तावेज़ लगेंगे।

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • एड्रेस प्रूफ 
  • ३ महीनेका बैंक स्टेटमेंट 
  • आपकी सैलरी स्लिप (सैलरीड पर्सन के लिए ) या आईटीआर (सेल्फ एम्प्लॉयड के लिए)
  • पासपोर्ट साइज की फोटो 

बस आपको ऊपर दिए गए दस्तावेजोकि जरुरत होगी। 

Bandhan Bank Se Personal Loan Kaise Le? | How to Apply For Bandhan Bank Personal Loan

तो दोस्तों अब जानते है की आपको bandhan bank se personal loan kaise milega या bandhan bank se personal loan kaise le सकते है।

दोस्तों बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आप दो तरीकोंसे आवेदन कर सकते है। एक तो ऑफलाइन तरीकेसे और दूसरा है ऑनलाइन तरीकेसे। तो चलिए आवेदन करने के इन दो तरीको के बारेमे समझते है।

ऑफलाइन तरीकेसे आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपकी बंधन बैंक की नजदीकी शाखा में जाये।
  • शाखा में जाके वह के लोन अधिकारी से मिले।
  • लोन अधिकारी से मिलके आपकी पर्सनल लोन की जरुरत के बारेमे बताये।
  • फिर लोन अधिकारी द्वारा दिए गए आवेदन फॉर्म को भरले।
  • साथ ही में आपके दस्तवेजोंको उस आवेदन फॉर्म के साथ जोड़ दे।
  • दस्तावेजोंको जोड़ लेने के बाद आवेदन फॉर्म को लोन अधिकारी को सौंप दे।
  • फिर लोन अधिकारी आपके उस फॉर्म को आगे पात्रता जाँच के लिए भेज देगा।
  • अगर आप उस पात्रता जांच पर खरे उतारते हो तो आपका लोन आवेदन स्वीकृत हो जायेगा।
  • लोन आवेदन स्वीकृत हो जाते ही आपकी लोन की राशि आपके बैंक आकउंट में भेज दी जाएगी।

ऑनलाइन तरीकेसे आवेदन कैसे करे? 

  • सबसे पहले आपको बंधन बैंक की वेबसाइट पे जाना है।
  • वेबसाइट पर पर्सनल टैब पर क्लिक करना है।
  • फिर लोन टैब पर पर्सनल लोन की लिंक पर क्लीक करे।
  • फिर आपके सामने एक वेब पेज खुलेगा वहा अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करे।
  • अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
  • फॉर्म में आपकी साडी जरुरी जानकारी भर दे।
  • सारी जरुरी जानकारी भर देने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • फॉर्म के सबमिट हो जाने के बाद कुछ दिनों में आपको बैंक की तरफ से कॉल आएगा।
  • फिर बैंक के कर्मचारी आपकी पात्रता जाँचकरने के लिए आपके दस्तावेजोके साथ बैंक बुलाएँगे ।
  • बैंक आपकी दस्तावेजोकि जाँच करेगी और आपका आवेदन स्वीकृत करेगी।
  • लोन आवेदन के स्वीकृत हो जाने के बाद बैंक की तरफ से आपको कॉल आएगा और लोन की राशि २ दिन के भीतर बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी

Bandhan Bank Personal Loan से जुड़े कुछ अन्य प्रश्न :

Bandhan Bank Personal Loan Minimum Salary Requirement क्या है?

दोस्तों बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी कम से कम कुल मासिक आय आय 15000 (Net Salary) या उससे ज्यादा की चाहिए और अगर आप सेल्फ एम्प्लॉयड है तो आपकी कुल आय २५००० (Net Income) या उससे ज्यादा की होनी चाहिए।

Bandhan Bank Personal Loan Contact Number क्या है?

दोस्तों Bandhan Bank Personal Loan का ऐसा कोई विशिष्ट नंबर नहीं है लेकिन अगर आप बंधन बैंक से पर्सनल लोन से जुडी कुछ भी जानकारी चाहिए तो आप उनके हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर सकते हो : – 1800-258-8181

Bandhan Bank Personal Loan Interest Rate क्या है?

Bandhan Bank Personal Loan Interest Rate सालाना १०.५% से शुरू होता है।

Bandhan Bank Personal Loan calculator

Bandhan Bank Personal Loan की EMI calculator करने के लिए आप हमारे EMI calculator का इस्तेमाल कर सकते है । EMI calculator करने के लिए यहाँ क्लिक करे

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज हम लोगोने बंधन बैंक के पर्सनल लोन से जुडी हर एक छोटी से छोटी बात के बारे में जाना और साथ ही में सीखा की कैसे आप Bandhan Bank Se Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते है। अगर आप बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेने में रूचि रखते है तो आप भी ऊपर दिए गए दोनों प्रक्रियाओं में से किसी एक को फॉलो करके बंधन बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हो। 

Bandhan Bank Se Personal Loan लेने के लिए बस आपको उनकी कुछ जरुरी पात्रता जाँच को पूरा करना होगा। अगर आप उन पात्रता जाँच पर खरे उतरते हो तो बंधन बैंक से आप ₹५० हजार रुपयों से लेके ₹१५ लाख रुपयों तक का पर्सनल लोन ले सकते है।

तो दोस्तों अगर आपको हमारी bandhan bank se personal loan kaise milega या bandhan bank se perosnl loan kaise le इस जानकारी का फायदा हुवा या आपको यह लेख पसंद आया तो इसे आपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।

इसे पढ़े :


क्रिप्या इसे शेयर करे