Tata Capital Personal Loan: पाए ३५ लाख तक का पर्सनल लोन बिना गारंटी, बस ऐसे कर दो ऑनलाइन आवेदन

Tata Capital Personal Loan
क्रिप्या इसे शेयर करे

4.7/5 – (57 votes)

Tata Capital Personal Loan Apply : दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Tata Capital Personal Loan से जुडी कुछ जरुरी जानकारी बताने जाने वाले है जिसके तहत आप टाटा कैपिटल से लोन के लिए आवेदन करके आपके लगनेवाली हर छोटी बड़ी निजी जरुरत के हिसाब से ३५ लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है।

दोस्तों चाहे अब आपको शादी करनी हो या करवानी हो, पढाई करनी हो या बच्चो की पढाई करवानी हो, छोटा मोटा घर का रिपेयर का खर्च हो या हॉस्पिटल के खर्चे इस सभी चीजों के लिए Tata Capital Personal Loan आपको मदत कर सकता है। इस पर्सनल लोन के माध्यम से आप ज्यादा से ज्यादा ३५ लाख रुपये तक की धन राशि के ऋण के स्वरुप में टाटा कैपिटल से ले सकते है।

तो दोस्तों आज के इस लेख में हम सीखेंगे की आप Tata Capital की मदत से Personal Loan के लिए किस तरह से आवेदन कर सकते है, लोन के लिए आवेदन करने हेतु आपको पास कौनसे दस्तावेज होने जरुरी है और टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन लेने के लिए की पात्रता शर्ते क्या है इन सभी चीजों के बारेमे आज हम इस लेख में विस्तार से जानेंगे।

Tata Capital क्या है?

दोस्तों अगर हम Tata Capital के बारेमे बात करे तो यह Tata ग्रुप के द्वारा चलाई जानेवाली भारत की सबसे बड़ी NBFC संस्था है जो अपने विविध फाइनेंसियल प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की शुरुवात लगबघ २००७ में Tata ग्रुप द्वारा हुई थी और इस कंपनी का मकसद लोगों को अपनी विविध फाइनेंसियल प्रोडक्ट्स जैसे की होम लोन, बिज़नेस लोन, पर्सनल लोन इत्यादि के प्रदान करना है।

Tata Capital Personal Loan की विशेषताएं | Features of Tata Capital Personal Loan

दोस्तों Tata Capital Personal Loan से जुडी कुछ विशेषताएं इस प्रकार निम्नलिखित है।

  • Tata Capital पर्सनल लोन के तहद आपको ३५ लाख तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।
  • Tata Capital पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कोई कोलेट्रल की जरुरत नहीं है।
  • Tata Capital पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कम से कम दस्तावेज़ एवं कागज़ाद लगेंगे।
  • Tata Capital पर्सनल लोन के प्री-पैमेंट पर आपको कोई एक्स्ट्रा चार्जेज देने की जरुरत नहीं है।
  • Tata Capital पर्सनल लोन के आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है।
  • Tata Capital पर्सनल लोन कम से कम ब्याजदर पर उपलब्ध है।

यही कुछ टाटा कैपिटल पर्सनल लोन से जुडी कुछ विशेषताएं थी ।

Tata Capital Personal Loan के तहत मिलनेवाली धनराशि

दोस्तों अगर आप कहिसे लोन लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको उस लोन के तहत कितनी धन राशि प्राप्त होगी यह जान लेना चाहिए।

दोस्तों अगर हम Tata Capital से Personal Loan की बात करे तो लोन के लिए अप्लाई करने पर आपको Tata Capital से कम से कम ७५ हजार से लेके ज्यादा से ज्यादा ३५ लाख तक का पर्सनल लोन मुहैया हो सकता है।

लेकिन आपको इस लोन के तहत कितनी धन राशि प्राप्त होगी यह आपकी सैलरी, Credit Score, Credit History और अन्य कई चीजों पर निर्भर करता है।

Tata Capital Personal Loan का पुनर्भुगतान समय

दोस्तों लोन लेने से पहले सबसे जरुरी बात यह आती है की आपको लिए गए लोन को चुकाने के लये कितना समय मिल रहा है।

अगर हम Tata Capital Personal Loan की बात करे तो लिए गए लोन की राशि अनुसार कंपनी आपको उसके पुनर्भुगतान के लिए टाटा कैपिटल आपको कम से कम १२ से लेके ७२ महीने याने १ साल से लेके ५ साल तक का समय देता है जो की लिए गए लोन की राशि पर निर्भर करता है।

Tata Capital Personal Loan का ब्याज दर | Tata Capital Personal Loan Interest Rate

दोस्तों किसी भी बैंक या NBFC से लोन लेते है तो हमे लिए लोन पर कितना ब्याज लगनेवाला है यह बात जान लेना सबसे जरुरी होता है।

अगर हम Tata Capital से लिए गए पर्सनल लोन की बात करे तो टाटा कैपिटल आपकी पात्रता और आपके CIBIL Score, Credit History के आधार पर आपको किनता ब्याज दर लगेगा यह टाटा कैपिटल फैसला करेगा। लेकिन लिए गए लोन की राशि लगने वाला व्याज दर यह कम से कम १०.९९% से शुरू होकर सालाना कितना रहेगा यह कंपनी फैसला करेगी।

Tata Capital Personal Loan के आवेदन की पात्रता | Tata Capital Personal Loan Eligibility

दोस्तों Tata Capital से Personal Loan के लिए आवेदन करने के लिए आपको निचे दिए गए पात्रता शर्तोको को पूरा करना होगा

  • आप भारत के नागरिक होना जरुरी है।
  • आपकी आयु २२ वर्ष या उसे अधिक और ५८ वर्ष से कम की होनी जरुरी है।
  • आपकी कुल मासिक आमदनी १५ हजार या उससे अधिक की होनी चाहिए।
  • आपके पास कम से कम १ साल का प्राइवेट या सरकारी काम का अनुभव होना जरुरी है
  • आपका CIBIL Score ७५० या उससे अधिक का होना चाहिए ।

बस आपको दिए गए पात्रता शर्तोको टाटा कैपिटल से लोन लेने के लिए पूरा करना है।

Tata Capital Personal Loan लेने के लिए लगनेवाले दस्तावेज़ | Documents Required for Tata Capital Personal loan

दोस्तों Tata Capital से Personal Loan के लिए आवेदन करने के लिए आपको निचे दिए गए कुछ जरुरी दस्तावेज़ लगेंगे।

  • आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आयडी/ ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक फोटो आइडेंटिटी
  • एड्रेस प्रूफ
  • पिछले ६ महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • पिछले ३ महीने की सैलरी स्लिप
  • आप पिछले १ साल से अधिक जिस कंपनी में काम कर रहे हो वह का एम्प्लॉयमेंट सर्टिफिकेट

बस आपको ऊपर दिए गए जरुरी दस्तावेजोंको लोन के आवेदन के साथ जोड़ देना है।

Tata Capital Personal Loan आवेदन प्रक्रिया | Tata Capital Personal Loan Apply

दोस्तों अगर आप टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन लेने में रूचि रखते है तो आप लोन लेने के लिए दो तरीकेसे आवेदन कर सकते है। जिसमे से एक एक ऑफलाइन तरीकेसे है और दूसरा ऑनलाइन तरीकेसे।

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए :

  • टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी नजदीकी किसी भी Tata Capital की शाखा मेंजाना होगा।
  • नजदीकी शाखा में जाने के बाद आपके टाटा कैपिटल के लोन अधिकारी से मिलके आपको उनके दिए आवेदन फॉर्म को भरके और आवश्यक दस्तावेज़ जोड़के शाखा में जमा कराने होंगे।
  • अगर आपको आपके नजदीकी टाटा कैपिटल के शाखा में जाने में दिक्कत हो रही है तो आप फोन कॉल पर भी टाटा कैपिटल के प्रतिनिधि से संपर्क कर सकते हैं और आवेदन कर सकते है ।
  • आपको द्वारा किये जानेवाले टाटा कैपिटल के ऑफलाइन लोन के आवेदन को अप्रूवल होने में कुछ व्यावसायिक दिन लग सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए :

  • टाटा कैपिटल से ऑनलाइन पर्सनल लोन के आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको www.tatacapital.com की इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • टाटा कैपिटल की वेबसाइट के होम पेज जाने के बाद आपको वहा पर पर्सनल लोन वाला ऑप्शन दिखेगा उस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने टाटा कैपिटल के पर्सनल लोन का पेज खुलेगा वह आपको आपके द्वारा लिए जानेवाले पर्सनल लोन के बारे में सारी जानकारी पढ़के अप्लाई वाले ऑप्शन में क्लिक करके आवेदन की प्रकिया शुरू कर लेनी है।
  • Apply Now बटन पर क्लिक करनेके बाद आपके सामने टाटा कैपिटल की वेबसाइट का एक नया वेब पेज खुलेगा।
  • उस पेज जेक आपको में न्यू यूजर वाले टैब के अंदर जा के आपकी बेसिक जानकारी जैसे की आपका मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, आपका नाम, आपका पिनकोड, इत्यादि सारी जानकारी सहीसे भर लेनी है और NEXT Button पर क्लिक कर देना है।
  • Next बटन पर क्लीक कर देने के बाद आपके सामने एक और फॉर्म खुलेगा जहा आपको आपकी हल ही की नौकरी से जुडी कुछ जानकारी भर देनी है।
  • जानकारी भर देने के बाद आपको उस आवेदन फॉर्म के Submit बटन पर क्लीक देना है।
  • Submit बटन पर क्लिक करनेके बाद आपका फॉर्म टाटा कैपिटल के लोन अधिकारियो को चला जायेगा फिर और आपको कुछ ही दिनोमे आपको उनके तरफ से लोन की पूरी प्रक्रिया करने के लिए एक वेरिफिकेशन कॉल आएगा जिसमे वो आपको गाइड करेंगे।
  • इस सब प्रोसेस में जब आपकी लोन से जुडी पात्रता जाँच ( loan eligibility ) चेक हो जाएगी उस के बाद आपको आवश्यक दस्तावेज़ एवं काग़जाद को जोड़ देना है।
  • उसके बाद, लोन अधिकारी आपक लोन आवेदन verified करके आपके द्वारा सबमिट किये हुए सारे दस्तावेज एवं कागजात जमा करवाता है।
  • फिर आपका लोन का आवेदन Approval होने पर आपका लोन स्वीकृत होजायेगा, और फिर कुछ ही दिनों में आपके दिए गए बैंक के खाते ( Bank Account ) में लोन की राशि जमा जाएगी ।

निष्कर्ष

दोस्तों तो आज हम लोगो ने इस लेख में टाटा कैपिटल पर्सनल लोन से जुडी कुछ जरुरी जानकारियों को जाना। जिसका उपयोग करके आप टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है और आपकी आवश्यकता अनुसार आपको लगनेवाली धनराशि कम से कम ब्याज दर पर टाटा कैपिटल से प्राप्त कर सकते है।

तो दोस्तों अगर आपको भी टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन लेने में रूचि है और आप यह पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपको बस ऊपर दिए गए प्रक्रियाओ का पालन करना है।

दोस्तों अगर आपको यह लेख अच्छा लगा या इस लेख से आपको कुछ हद तक फायदा हुवा तो इसे अपने दोस्तोंके साथ शेयर करना न भूले ताकि यह जानकारी आपके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पोहोच सके।

इसे भी पढ़े :


क्रिप्या इसे शेयर करे