Happy New Year 2025 Wishes In Hindi: दोस्तों सबसे पहले इस इस पोस्ट पर आने वाले मेरे सभी भाईयो और बंधुओ को मेरे तफ से नए साल की हार्दिक शुभकामनायें। इस पोस्ट में हम ने आपके दोस्तों, सगे संबंधी, परिवारजन, रिश्तेदार एवं आपके करीबियों को भेजने के लिए Happy New Year 2025 Wishes In Hindi लिखे गए है। अगर आप आपने इस करीबियों को नए साल की शुभकामनायें ढूंढ रहे हो तो आप बिलकुल सही जगह आये ।
दोस्तों हम ने आपके लिए इस पोस्ट में हर तरह की शुभकामनायें जैसे Happy New Year Wishes In Hindi 2025, New Year 2025 Message Hindi, New Year Message 2025 In Hindi में लिखे है। इन पोस्ट को आप अपने जरूरत के हिसाब से अपने चाहने वालों को भेज सकते है। जैसे अगर आपको फोटोज भेजना है तो इमेजेस में, या लिख कर भेजना है तो टेक्स्ट फॉरमेट में लिखे है। आप चाहे तो इन्हे व्हाट्सएप्प स्टेटस पर भी लगा सकते है।
इस हैप्पी न्यू ईयर 2025 विशेष की पोस्ट को हमने खास आपके लिए हिंदी फॉण्ट और HD इमेजेज और फोटो के साथ बनाया है जिसे आप आसानी से कॉपी और इमेज या फोटो को डाउनलोड कर सकते है।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आये तो नीचे कमेंट में Happy New Year 2025 को लिखना न भूलें। हमें आपके कमेंट का इंतज़ार रहेगा तो बने रहिये हमारे साथ। तो चलिए पोस्ट को शुरू करते है।
Happy New year 2025 wishes in hindi | new year hindi shayari
कुछ ऐसे भी करो नए साल की शुरुवात,
खुशियां बाटो अपनो के साथ,
डालो हाथो में हाथ,
नाचो गाओ झूमो,
क्युकी आया है नया साल।
दोस्ती खुशियों की बौछार है,
प्यार महकती खुशबू है,
नए साल तो आते जाते रहते है,
पर दोस्ती सदा बहार है।
रिश्ते को यू ही बनाए रखना,
दिलो में चिराग हमारी यादों के जलाए रखना,
2024 का सुहाने सफर के लिए शुक्रिया,
ऐसे ही 2025 में अपना साथ बनाए रखना।
Happy New Year 2025 Images | new year greetings Card in hindi | happy new year greeting card shayari












New Year Message In Hindi | happy new year status hindi | new year thoughts in hindi
आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें,
और ईष्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं,
इसी दुआ के साथ आपको,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है।
आशा है कि आने वाले साल का हर दिन
खुशी और उत्साह मनाने के मौके लेकर आए।
नए साल के लिए खुशियों भरी शुभकामनाएं।
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए।
happy new year status hindi | new year shayari status
आशा है नया साल आपके लिए सफलता की नई उंचाई और खुशहाली लेकर आए।
नया साल की हार्दिक शुभकामनायें।
इस नए साल आपको आपके सपनों की मंजिल मिले,
खुशियों भरा हो आपका ये वर्ष भी,
2025 आपकी जिन्दगी में खुशियों की बहार लाए।
नए वर्ष की पावन बेला में यही संदेश हमारा है,
शुभ रहे सब मंगल रहे,
2025 के नव वर्ष का हर दिन आपके लिए विशेष और खुशियों से परिपूर्ण रहे।
Happy New Year 2025 GIF images



happy new year wishes messages quotes in hindi | new year shayari for friends | new year hindi shayari
आपके दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें।
नया साल, नया दिन, नयी तमन्ना जीवन की,
चलो मिल बैठ तय करे खुशियां अपने आँगन की,
सबको मुबारक हो नया साल नयी किरण जीवन की,
चलो बनाये ज़िन्दगी को जोश उमंग से भरे पलो की,
सबके पुरे हो सपने, उचाईया मिले जीवन की,
चलो मिल बैठ बाँट ले सुख दुःख अपने किस्मत की…
Happy New Year…
देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया,
एक खूबसूरती, एक एहसास, एक ताज़गी,
एक विश्वास एक सपना,
एक सच्चाई एक कल्पना,
यही है एक नव वर्ष की शुरुआत,
नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं।
new year shayari for friends | new year ke liye shayari | happy new year friends shayari
भूल जाओ तुम अपने दुख भरे सारे पल,
नाचो, गाओ, झुमो और जी लो हर एक पल,
क्यों की आ रहा है २०२५ का यह नया साल,
लेकर आपके जीवन में खुशियों भरा त्यौहार,
नव वर्ष की आपको ढेर सारी शुभकानाएं।
भूल जाओ वो बीता साल,
गले लगाओ ये आने वाला नया साल,
करो दुआ सब मिलकर इस परमात्मा से,
की पूरे हो सपने इस साल,
नए साल की ढेर सारी शुभ कामनाए।
आपकी आंखो में सजे सभी सपने पूरे हो इस साल,
मुबारक हो आपको खुशियों से भरा 2025 का यह नया साल।
best new year wishes in hindi | new year best shayari | best new year wishes in hindi
लक्ष्मी जी का हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का निवास हो
और लक्ष्मी जी के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाशही प्रकाश हो
नए साल की अनंत शुभकामनायें।
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से…
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
Happy New Year 2025
कभी गम की परछाइयां न आए आपकी जिन्दगी में,
कभी न टकराए तन्हाइया आपसे,
पूरा हो सभी अरमान आपके,
दुआ यही है यही हमारे अंतरमन से,
आपको एवं आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी न्यू ईयर २०२५ इन हिंदी | हैप्पी न्यू ईयर विशेष इन हिंदी | न्यू ईयर विशेष इन हिंदी
कोई दुःख न हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का न छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2025 ऐसा हो..!!
Happy New Year 2025
हर साल की तरह यह साल भी बीतने वाला है,
कुछ अच्छे कुछ बुरे शिकवो के साथ यह साल भी निकलने वाला है,
कभी उठाकर गिराया कभी गिराकर उठाया,
इस साल ने भी हमें बहुत कुछ सिखाया,
कभी अपनों को अपनों से मिलवाया,
तो कभी गैरो को भी है अपना बनाया। ,
किसी को खुशी तो किसी को गम है मिलवाया,
किसी से अपने छीने तो किसी को अपनों के करीब है लाया,
इस साल ने हर किसी के जीवन में रंग और उमंग ही है लाया।
आने वाले नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं।
ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल है,
दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही खयाल है,
ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल है,
करते है तेरा इंतजार हम आज भी देखो,
जिन्दगी की एक और नयी रात, नया साल है…
new sal 2025 shayari
सबके लिए हो मंगलमय,
नए वर्ष का एक-एक पल,
भविष्य स्वर्णिम और सुखद हो,
सबके लिए हो उज्जवल कल..
नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं॥
आप हमारे करीब न सही पर दिल में रहते हैं,
इसलिए हर दर्द सहते हैं,
कहीं कोई और आपको पहले विश न कर दे,
इसलिए पहले से विश करते हैं,
HAPPY NEW YEAR
नये साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजालोंसे भर जाये यही दुआ करेंगे,
नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो!!!
न्यू ईयर मैसेज २०२५ | हैप्पी न्यू ईयर मैसेज इन हिंदी
फूलों के सुगंध से महके बाग-बगीचे,
खुशीयों के उमंग से चहके घर-आंगन आपके,
शुभकामनाएँ हैं हमारी नयी ऊर्जा और ताजगी से भर जाए जीवन आपका,
नववर्ष मंगलमय हो…
संदेशा लेकर आया डाकिया, खुशियों का और प्यार का,
लेकर आया संदेशा वो अपने पन, विश्वास का,
मनाओ नया साल होठों पे मुस्कान लिए,
बाटो खुशियां सबमें और मनाओ सबके साथ में।
Wish you very happy new year
सप्ताह के 7 दिन हों मंगलकारी,
बारह महीनों के 365 दिन हों शुभफलकारी,
सुख-समृद्धी, सफलताएँ चुमें कदम तुम्हारी,
नववर्ष में है यह शुभकामनाएँ हमारी…
न्यू ईयर स्टेटस 2025 | हैप्पी न्यू ईयर स्टेटस इन हिंदी | न्यू ईयर स्टेटस इन हिंदी
कल करे सो आज कर,
आज करे सो अब, Network Busy हो जाएगा,
तो Wish करेगा कब?
इसलिए सभी को Advance में नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…
आने वाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहे,
ईश्वर आपको और ज्यादा कामयाब बनाए,
इसी दुआ के साथ आपको नए साल 2025 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं…
नया साल हो तुम्हारे लिए खास,
हर पल में हो तरक्की से मुलाकात,
सपने हो जाएं पूरे इस वर्ष में हो ऐसी बात,
मुबारक हो ये नया साल…
Beautiful Happy new year 2025 wishes in hindi | happy new year wishes for my love in hindi | happy new year shayari love
पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते है रिश्ते,
और रिश्तों से बनता है कोई खासजैसे कि आप,
मुबारक हो आपको ये नया सालहैप्पी न्यू इयर…
हम दुआ करते हैं कि इस नए साल में आपके सारे ग़म आपसे दूर हों,
आपकी जिंदगी ख़ुशियों से भरपूर हो और
ईश्वर का हाथ सदा आपके सिर पर बना रहे।
आप और आपके परिवार को नव वर्ष की शुभ कामनायें
नया साल आया बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले.
हैप्पी न्यू ईयर 2025………
Happy new year 2025 hindi
दिन को रात से पहले
चाँद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले
और आपको सबसे पहले..!!!
हैप्पी न्यू ईयर 2025
नए साल में ढेर सारे गुलाब खिलाने हैं,
रोते हुए दोस्त सारे मानाने हैं,
बंद आखो में जो चुभ रहे हैं रेत की तरह,
पलकों को खोल के आंसू सारे गिराने हैं।
मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश,
पुराने साल को अलविदा हैं भाई.,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई…
जनवरी गयी, फ़रवरी गयी, गये सारे त्योहार,
नये साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतज़ार,
मंगलमय हो आपके लिए 2025 का ये नए साल…
hindi new year 2025 wishes
आशा है कि आने वाले साल का,
हर दिन खुशी और उत्साह मनाने के मौके लेकर आए…
नए साल के लिए खुशियों भरी शुभकामनाएं।।
फ़िर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिकर जायगी,
जिन्दगी जुल्फें नहीं जो फिर से संवर जायगी,
नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिन्दगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी…
दूर रहे सभी गम की परछाइयां तुमसे,
तन्हाईया ना आए राह में तुम्हारे,
पूरा हो हर अरमान आपका
दिल की गहराइयों से दुआ है यही
नए साल की बधाई हो तुमको
बाटो खुशियां हजार।
happy new year 2025 wishes
उम्मिद है नया साल नयी ख़ुशियाँ लेके आएगा,
नई उम्मीदों को जागते हुए, ढेर सारे तौफे लेकर आएगा।
नए साल सभीको दिलसे बधाईया।
💖🎈आपकी दोस्ती हमें इस क़दर प्यारी है,
😍जिस तरह बिन पानी के मछली बेचारी है
❤️ अब न और कुछ ख़्वाहिश है,
😍बस आप हर साल हमसे जुड़े रहे,
❤️यही आपसे गुज़ारिश है
आपको नये साल की अनंत शुभकामनाएं ||
🎈Happy New Year2025🎈||
सुनहरे सपनो की झंकार लाया है नया साल
खुशियों के अनमोल तोहफे लेके आया है नया साल,
आपके क़दमों में फूलों को बिछाकर आया है नया साल,
महकी हुयी बागों की खुशबू लाया है नया साल ।
happy new year wishes for wife in hindi | happy new year wishes for husband in hindi | new year wishes for girlfriend in hindi
💖🎈चलता रहेगा ये ज़िन्दगी का कारवाँ❤️
यूँही साल गुजरते जायेंगे, मगर वो लम्हे जो संग आपके बिताये है😍
हम चाह कर भी ना भूल पाएंगे. ||
💐Happy New Year 2025🎈||
💖🎈इस नए साल में, छोडकर ये जंहा कही दूर चले😍
मोहब्बत से हमारी वंहा कोई ना जले,
मैं दिल में बसा लू तुझे अपने…❤️
तू छुपा ले मुझको अपनी पलकों तले ||
💐Happy New Year2025💐||
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूँ
खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूँ
आपको “हैप्पी न्यू ईयर” विश करने आया हूँ
new year 2025 status | happy new year images 2025
आया झूम कर नया साल
लाया खुशियां हज़ार
खुश रहे आप हर हाल
मुबारक हो आपको नया साल
आई हैं बहारे,नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2025 की बहुत बहुत बधाई।
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फाल्गुन का महिना।
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
new year wishes hindi | happy new year in advance in hindi | happy new year shayari love
चांद को हो चांदनी मुबारक,
आसमां को हों सितारे मुबारक
और हमारी तरफ से आप सब को
नया साल मुबारक
नए वर्ष में नई पहल हो।
कठिन ज़िंदगी और सरल हो।
अनसुलझी जो रही पहेली।
अब शायद उसका भी हल हो।
जो चलता है वक्त देखकर।
आगे जाकर वही सफल हो।
नए वर्ष का उगता सूरज।
सबके लिए सुनहरा पल हो।
समय हमारा साथ सदा दे।
कुछ ऐसी आगे हलचल हो।
सुख के चौक पुरें हर द्वारे।
सुखमय आँगन का हर पल हो।
बीत गया जो साल भूल जायें,
नए साल को हँस कर गले लगाए,
करते है हम रब से दुआ सिर झुका के,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाये।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
happy new year shayari love | new year friend shayari
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल
Happy New Year 2025
बीत गया जो साल भूल जायें,
नए साल को हँस कर गले लगाए,
करते है हम रब से दुआ सिर झुका के,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाये।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे।
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करे।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
new year message in hindi | new year sms hindi | happy new year msg in hindi
नए वर्ष की पावन बेला में यही है संदेश हमारा,
शुभ रहे सब मंगल रहे,
2025 के नव वर्ष का हर दिन विशेष और खुशियों से परिपूर्ण रहे।
जगमगाते रहे उमर भर,
अपार खुशियों भरा रहे आपका संसार,
मुबारक हो आपका 2025 का ये नया साल।
कामयाबी का शिखर मिले खुशियों का समन्दर मिले,
इस नए साल आपको आपके साकार सपनों का पूरा मंजर मिले।
Happy New Year 2025
happy new year 2025 wishes for whatsapp | new year wishes for parents in hindi
हर और खुशियां है छाई,
नव वर्ष 2025 की आपको बहुत बहुत बधाई।
HAPPY NEW YEAR 2025
हजारों आशाओं और लाखो दुवाओ के साथ,
मुबारक हो आपको नव वर्ष का ये त्योहार।
HAPPY NEW YEAR 2025
ढेरो दुवाओ और आशीर्वाद के साथ,
मुबारक को आपको 2025 का ये नया साल।
HAPPY NEW YEAR 2025
new year wishes quotes in hindi | happy new year wishes messages quotes in hindi | new year wishes quotes in hindi
नए साल की शुरुआत नई उम्मीदों और सपनों के साथ करें।
अपने स्वयं के लक्ष्यों का उपयोग करके स्वयं को चुनौती दें
जीवन हमें खुश रहने और पूरी तरह से और खुशी से जीने के लिए,
हर अवसर का लाभ उठाना सिखाता है!
और इसलिए इस नए साल के हर दिन के लिए,
हमारा एक लक्ष्य है- खुश रहना,
प्यार और जोश के साथ जीवन जीना।
साल आते रहते है साल जाते रहते है,
पर इस साल आपको मिले वो सारी खुशियां,
जो आपका दिल चाहता है
Happy New Year.
happy new year wishes 2025 images
यादों को जश्न मनाने लायक बनाएं,
आओ मिलकर 2025 का happy new year मनाए।
यह नए साल की शुरुआत का जश्न मनाने का समय है,
तो आओ मिलकर मनाए हमारा नया साल,
Wish you happy new year
खुशियों के संग दिए जलाए,
आइए मिलकर नया साल मनाइए।
Happy New Year!!!!!
Happy New Year Greetings Wishes in Hindi
मिलजुल कर मनाएं नया साल,
क्योंकि नए साल की पहली भोर,
ढेर सारी खुशियां लेकर आ रही है,
Happy New year.
आइए 2024 का साल खत्म करें,
और 2025 का शुभ नए साल को,
एक खुशहाल वर्ष के साथ शुभकामनाएं दें,
मिठाईयां बाटे और जश्न मनाएं।
हम नए साल का स्वागत मिठास,
खुशियों और ढेर सारे प्यार के साथ करते हैं,
तो क्या आप भी शामिल होगे हमारे साथ new year मनाने?
Happy new year
New Year Greeting Card Wishes Hindi
नए साल के पवन अवसर पे है ये मेरा अति शुभ संदेश
नए साल का हर दिन मिले आपको खुशियां विशेष।
Happy new year
पुराने सभी गलतियों को भुलाकर आओ एक नई शुरुवात करे,
मिलकर इस नए साल साथ में खुशियां मनाए।
Happy new year
आओ साथ खुशियां बाटे मिलकर संग नया साल मनाए।
New Year 2025 Status Wishes in Hindi
विश्वाश, आस्था, कल्पना अहसास, सच्चाई, खूबसूरती, ताजगी, सपना, प्रेम, वफ़ा करो इसी से नए साल की शुरुवात! नए साल की हार्दिक मुबारक।
2025 का नया साल आए,
आपके जीवन में बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
और बरसात करे खुशियों की उपर वाला,
मुबारक हो आपको 2025 का ये नया साल।
नए साल ना करो कोई गम की बात सबपर करो खुशियों की बरसात मुबारक हो आपको हमारा नया साल।
New Year Status Wishes 2025
लक्ष्मी आपके घर पधारे, चांद तारे भी डाले रोशनी आप पर,
मुबारक हो आपको 2025 का नया साल।
लोग नए साल में बहुत कुछ नया मांगेगे पर मुझे तो वही आपका पुराना वाला साथ चाहिए। Happy new year.
भरो नए रंग उल्लास से,
मनाओ नया साल अपनो के साथ में,
छू लो ऊंचाई को पा लो मंजिल अपनी इस नया साल,
आपको भी मुबारक हो हमारा नया साल।
Happy New Year Wishes 2025
हम करेगे बीते साल को विदा इस कदर,
करेगे वो सब जो अब तक नहीं किया,
मानते है सभी नए साल की खुशीया,
हम मनाएंगे जश्न बीते साल की यादों का।
कभी जायेगी कभी रुलाएगी,
ये जिंदगी है साहब हजार रंग दिखायेगी,
कुछ खास यादें भी ऐसी है जो दिल में बस जाती है,
कभी हस्ते हुए रुलाती है कभी रोते हुए हसाती है,
हम दुवा करेगे इस नए साल के अवसर पे,
मेरे दोस्तो के लबों पे मुस्कुराहट बनी रहे।
Happy New Year
खुशिया ही खुशियां हो चारो ओर ढेरो गुजिया मिले खाने को,
द्वार सजे हो सुंदर फूलो और रंगोली से बरसात हो आसमान में पतंगों की,
शुभ हो नया साल सबका,
बाटो खुशियां इस बार।
New Year 2025 Wishes in Hindi & images
नया साल लाए आपके जीवन में खुशियों का उजाला,
खुले आपके किस्मत का ताला,
उपर वाला महरबान रहे आप पर,
क्युकी आने वाला है नया साल।
Wish you very happy new year
छोड़कर ये सारा जहा चलो कही दूर इस नए साल,
बसा लूं दिल में मैं तुझे न जले कोई मोहोब्बत से अपने,
अपनी पलकों तले छुपा ले मुझे भी प्रिए।
Wish you happy new year my love.
दुगनी हो खुशियां तुम्हारी,
मिट जाए तुम्हारे सारे गम,
खुदा करे खुशियों की बारिश,
अपना new year हो सुपर डुपर हिट।
Happy New Year

Conclusion
दोस्तों अगर आप आपको इस पोस्ट में लिखे गए Happy new year २०२५ wishes hindi में पढ़ना अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना न भूले।
इस नए साल में अपने सभी रिश्तेदार, दोस्त और परिवारजनों को यह लिखे गए नए साल के स्टेटस भेज कर उन्हें शुभकामनयें दे और इस पोस्ट पो सभी के साथ शेयर करे। आपका धन्यवाद् और आपको परिवार को फिर से loanways.com onlinekamkibaat.com हैप्पी न्यू ईयर। ……
अन्य पढ़े :