बंधन बैंक बिजनेस लोन (Bandhan Bank Business Loan) अप्लाई: दोस्तों आज इस लेख में हम बंधन बैंक बिजनेस लोन अप्लाई करने की जानकरी समझेंगे, जिसका उपयोग करके आप Bandhan Bank Business Loan का इस्तेमाल आप आपके बिजनेस में कई तरीको से कर सकते है । जिसमे बिजनेस के लिए लगनेवाला Term Loan, Working Capital Loan, Business Expansion Loan इत्यादि के अलावा कई अन्य कामो के लिए भी कर सकते हो।
बंधन बैंक का यह बिजनेस लोन एक short term लोन है जो आपके कारोबार लगनेवाले Short term finance से जुड़े खर्चो की कमी को पूरा करनेमे आपकी मदत करेगा। जिसके तहत आपक आके के बिजनेस के हर छोटे बड़े खर्चो तथा बिजनेस बढ़ने के काम को संभाल सकते हो।
तो चलिए आज इस लेख में हम बंधन बैंक और Bandhan Bank se Business Loan Kaise Le सकते है इस बारेमे हर एक बात समझते है।
बिजनेस लोन क्या होता है?
दोस्तों बिजनेस लोन यह आपके बिजनेस से जुडी जरूरतों को पूरा करनेक के लिए गया लोन है। जिसमे आपके बिज़नेस से जुड़े कई सारी जरूरते आ सकती है जैसे आपको आपका बिज़नेस कई स्तरों पर बढ़ाना है, या आपके बिज़नेस की कोई बड़ी आर्डर को पूरा करना हो, या आपके बिज़नेस से जुडी कोई अन्य और जरुरत हो।
बिजनेस लोन कई तरीके के होते है जैसे की टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल लोन, बिज़नेस एक्सपांशन लोन इत्यादि। जिस तरह की आपकी बिज़नेस रेक्विरेमेंट होगी वैसे आप आपको लगनेवाले लोन का चुनाव कर सकते हो।
बंधन बैंक बिजनेस लोन की विशेषताएं | Features Of Bandhan Bank Business Loan
दोस्तों हम बंधन बैंक बिजनेस लोन के बारेमें जानने से पहले उससे जुडी कुछ विशेषताएं जान लेते है।
- आपको कोलेट्रल या गॅरंटर की जरुरत नहीं है।
- तेजीसे आपकी लोन एप्लीकेशन स्वीकृत हो जाती है।
- आपको ब्याज दर कम लगता है।
- कम से कम दस्तावेज लगते है।
- आपको ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी मिलती है।
यह बंधन बैंक बिजनेस लोन से जुडी कुछ विशेषताएं है।
बंधन बैंक बिजनेस लोन के तहत मिलनेवाली लोन की राशि | Bandhan Bank Business Loan Amount
दोस्तों अगर हम बंधन बैंक बिजनेस लोन अप्लाई कर रहे है तो सबसे पहले हमे यह बात जानना जरुरी है की हमे हमारी आवश्यता अनुसार लोन की राशि मिल रही है या नहीं।
अगर आप Bandhan Bank Business Loan के तहत लोन के लिए आवेदन करते है तो बंधन बैंक से आपको बिज़नेस लोन तहत आपको कम से कम १ लाख रुपये से लेके ज्यादा से ज्यादा २५ लाख रुपयों तक की धन राशि प्राप्त हो सकती है। इस मिलने वाली धन राशि का उपयोग आप आपके कारोबार को बड़ा करनेके के लिए या तो आपके बिजनेस से जुडी अन्य शार्ट टर्म फाइनेंस की कमी को पूरा करने के लिए कर सकते हो।
बंधन बैंक बिजनेस लोन का पुनर्भुगतान समय | Bandhan Bank Business Loan Repayment Time
दोस्तों अगर आप बिज़नेस लोन ले रहे हो तो बैंक की तरफ से मिलने वाला पुनर्भुगतान समय लिए गए लोन को चुकाने के लिए काफी है या नहीं यह जानना भी बेहद जरुरी है। बैंक की तरफ से मिलने वाला पुनर्भुगतान समय यह कई चीजों पर तथा आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि पर निर्भर करता है और यह लोन की राशि पर निर्भर करता है की बैंक आपको लोन चुकाने के लिए कितना समय दे सकती है।
अगर वही हम बंधन बैंक से लिए गए बिजनेस लोन के लिए मिलने वाले पुनर्भुगतान के समय की बात करे तो बंधन बैंक आपको उस लिए गए लोन को चुकाने के लिए ज्यादा से ज्यादा ४ साल तक का समय देती है जो की लिए गए लोन के पुनर्भुगतान के लिए काफी है।
बंधन बैंक बिजनेस लोनका ब्याज दर | Bandhan Bank Business Loan Interest Rate
दोस्तों अगर आप बंधन बैंक बिजनेस लोन ले रहे है तो आपको लिए गए लोन की राशि पर कितना ब्याज दर लगने वाला है यह जान ले न बेहद जरुरी है। वैसे तो आपसे लिया जाने वाला ब्याज दर यह कम रहेगा की ज्यादा यह कई सारी चीजों पर निर्भर करता है जैसे की आपका क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री, आपके कंपनी का Revenue इत्यादि।
अगर हम बंधन बैंक के द्वारा लिए गए बिजनेस लोन पर लगने वाले ब्याज दर की बात करे तो बैंक आपसे लिए गए लोन की राशि पर सालाना १५% से लेके १९.५०% तक का ब्याज लेती है। आपको लिए गए लोन पर लगनेवाल ब्याज यह आपके लिए कितना होगा यह बैंक आपकी पात्रता जाँच में निर्धारित करता है जो की आपके Credit Score, Credit History, और अन्य कई सारी चीज़ो पर निर्भर करता है।
बंधन बैंक बिजनेस लोन के लिए लगनेवाले दस्तावेज | Bandhan Bank Business Loan Required Documents
बंधन बैंक बिजनेस लोन अप्लाई करने के लिए आपको नीचे गए दस्तावेजोकि जरुरत होगी।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- Business Registration Certificate
- Business Stability Proof
- Business Financial Statement (ITR, Balance Sheet, P&L, GST Return)
- Bank Account Statement
- GST Registration Certificate
बंधन बैंक से बिजनेस लोन लेने के लिए ऊपर दिए गए कुछ जरुरी दस्तावेज होगी इसके अलावा बैंक आपकी दस्तावेजोंकी जाँच पड़ताल के समय कई अन्य दस्तावेजोंकी मांग भी कर सकता है जो की बैंक के लोन अधिकारी आपको कॉल करके खुद बताएँगे ।
बंधन बैंक बिजनेस लोन लेने की पात्रता शर्ते | Bandhan Bank Business Loan Eligibility Criteria
बंधन बैंक बिजनेस लोन अप्लाई करने के लिए आपको निचे दिए गए पात्रता शर्तो को पूरा करना होता है।
- आपकी आयु कम से कम २३ वर्ष या अधिक और ज्यादा से ज्यादा ६0 साल या उससे कम की होनी चाहिए।
- आप self – employed, अथः आपके प्राइवेट या पार्टनरशिप फर्म का ट्रेडिंग, मनुफैक्टरिंग या सर्विस सेक्टर का बिज़नेस होना चाहिए।
- आपके बिज़नेस का टर्नओवर सालाना कम से कम १० लाख या उससे अधिक का होना चाहिए।
- आपके पास पिछले ५ वर्ष के बिज़नेस के अनुभव तथा आपके चालू बिज़नेस को शुरू करके ३ साल हुए हो।
- आपका बिज़नेस पिछले २ साल से फायदे में होना चाहिए।
- आपके बिज़नेस का सालाना ITR कम से कम १.५ लाख या उससे अधिक का होना चाहिए।
लोन लेने के लिए आपको बस इन पात्रता शर्तो को पूरा करना है।
बंधन बैंक बिजनेस लोन अप्लाई | How To Take Bandhan Bank Business Loan?
तो चलिए अब हम लोग बंधन बैंक से बिजनेस लोन के लिए आवेदन करने के तरीको को समज़ते है।
बंधन बैंक से बिजनेस लोन लेने के लिए आप बैंक में दो तरह से आवेदन कर सकते है। एक तो ऑफलाइन तरीकेसे जो की आपको बैंक में जा के वही लोन का फॉर्म सबमिट करना पड़ता है और दूसरा जो की आपको खुदसे ऑनलाइन तरीकेसे करना पड़ता है।
तो चलिए आज हम इन दोनों तरिको के बारेमे एक एक कर जानेंगे।
ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका
- सबसे पहले आपकी नजदीकी बंधन बैंक की शाखा में जाए
- शाखा में जा के वहा के लोन अधिकारी से मिले
- लोन अधिकारी से मिलके लगनेवाली लोन की जरुरत बताए
- फिर लोन अधिकारी द्वारा दिए लोन के फॉर्म को भर दे
- उस लोन के आवेदन फॉर्म के साथ बताए गए जरुरी दस्तावेज़ जोड़ ले
- दस्तावेज़ जोड़ने के बाद आपके आवेदन फॉर्म को उस लोन अधिकारी को सोप दे
- फिर वह लोन अधिकारी आपके लोन की आवेदन की पात्रता जाँच के लिए उसे आगे भेज देगा
- अगर आपका लोन आवेदन सभी पात्र जाँच पूरी करता है तो बैंक के तरफ से आपको लोन की स्वीकृति का कॉल आएगा
- जैसे ही आपकी लोन आवेदन स्वीकृत हो जाएगी आपकी लोन की राशि आपके बैंक आकउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
जिसके बाद वह लोन ऑफिसर आपकी लोन की अर्जी का मुवायना करेगा। अगर आप उनके मुवायने पर खरे उतरते हो तो वो आपको पुनः बुलाके आपके लोन लेने ली वजह और उस लोन से जुड़े इस्तेमाल के बारेमे पूछताछ करेंगे। अगर लोन ऑफिसर को सब सही लगा तोह कुछ ही दिनोमे वो आपकी लोन की अर्जी को स्वीकृत करके लोन को आपके चालू खाते में जमा करवा देंगे।
ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका
- सबसे पहले बंधन बैंक की वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर बिजनेस वाले टैब पर क्लिक करना है।
- बिजनेस टैब के अंदर फ्रीडम मेनू में लोन फॉर स्मॉल बिजनेस पे क्लिक करना है।
- आपके सामने चार ऑप्शंस खुलेंगे उसमेसे आपको स्मॉल एंटरप्राइज लोन ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- स्मॉल एंटरप्राइज लोन ऑप्शन को क्लिक करने पर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
- उस फॉर्म में आपको आपकी सभी जरुरी जानकरी भर देनी है।
- फॉर्म भर देने के बाद उस फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- फिर बैंक के तरफ से आपको पात्रता जाँच के लिए कॉल आएगा।
- उसके बाद वह आपको आपके जरुरी दस्तावेज लेके नदजीकी शाखा को भेट देने के लिए कहेंगे।
- आपको आके दस्तावेजोंकी एक कॉपी बैंक को हस्तांतर करनी है।
- फिर बैंक आपके लोन आवेदन की जाँच करेगा।
- पूरी होने पर बैंक आपको कॉल करेगा और आपकी लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा।
निष्कर्ष
दोस्तों अगर आप आपके बिजनेस की शार्ट टर्म फाइनेंस की कमी को पूरा करने बिज़नेस लोन की तलाश कर रहे है तो बंधन बैंक बैंक का बिज़नेस लोन आपके लिए बेहद ही सही है जहा पर आपको २५ लाख रुपयों तक की बिज़नेस लोन राशि ४ सालो के लिए १५% से लेके १९.५०% तक के ब्याजदर पर उपलब्ध कराई जाती है।
दोस्तों आज हमने इस लेख में बंधन बैंक बिजनेस लोन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण चीजों को समझा, जैसे बंधन बैंक बिजनेस लोन के लिए लगनेवाले दस्तावेज़ (bandhan bank business loan documents), बंधन बैंक बिजनेस लोन पर लगनेवाला ब्याज दर (bandhan bank business loan interest rate) इत्यादि। उसके साथ ही इस लेख के माध्यम से जाना की आपको Bandhan Bank se Business Loan Kaise milega या Bandhan Bank Se Business Loan Kaise Le सकते है। अगर आप भी Bandhan Bank se Business Loan के लिए Apply Online करना चाहते बस ऊपर दिए गए तरीको को फॉलो करे और आवेदन करे।
दोस्तों अगर आपको Bandhan Bank se Business Loan Kaise milega या Bandhan Bank Se Business Loan Kaise Le यह लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तोंके साथ शेयर करना न भूले ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग तक यह लेख पोहोचके उनकी मदत हो सके।
इसे भी पढ़े :