फ़ोन का खोना यह कुछ ऐसा है जिसे आप शायद अपने दुश्मनों के लिए भी नहीं चाहेंगे।
दुर्भाग्य वश अगर आपका फोन खो जाता हैं या वह चोरी हो जाता हैं तो तुरंत आगे बताई गई चीजों को लागु करना ।
अपने खोए फ़ोन पर एक टेक्स्ट संदेश भेजें, ताकि आपके खोए फ़ोन में सिम फिर से सक्रिय होने पर आपको डिलीवरी रिपोर्ट मिल जाएगी।
यदि आपके खोए फ़ोन में GPS चालू है, तो आप अपने फोन को GOOGLE FIND MY DEVICE के जरिये काफी आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।
आपके IMEI नंबर का रिकॉर्ड कही अच्छेसे संभालकर रखे ताकि फ़ोन खो जाने पर पुलिस को उसकी जानकारी दे सके।
संपर्कों और जानकारियों के किसी भी रिसाव से बचने के लिए आपको अपने खोए/चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक कर देना चाहिए।
यदि आप सुनिश्चित हैं कि आपका फ़ोन चोरी हो गया है, तो अपनी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए अपने डिवाइस से Google के Find My Device के जरिये डेटा को तुरंत हटा दें।
अगर आपको लगता है कि आपका फोन चोरी हो गया है, तो पुलिस रिपोर्ट दर्ज करें।
एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि जब आपका फोन गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है तो सिम कार्ड को ब्लॉक करना होता है, ताकि कोई भी आपके नंबर का दुरुपयोग न कर सके।