क्रेडिट कार्ड है तो अच्छे लेकिन अगर इनका समय पर भुगतान न करने से हो सकते है यह ६ बड़े नुकसान।
अगर आप दिए गए तय तारीख के बाद क्रेडिट कार्ड का बील भुगतान करते है तो आपको लेट पेमेंट फीस लग सकती है।
अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर भुगतान नहीं कर पाते है तो आपको आपकी खर्च की गई राशि पर ४०-४८% तक का ब्याज लग सकता है।
अगर आप क्रेडिट कार्ड का बील समय पर भुगतान नहीं करते है तो आपकी ब्याज मुक्त अवधि की समय सीमा भी कम हो सकती है।
अगर आप आपके क्रेडिट कार्ड के बील भुगतान करने में चूकते है तो इसका परिणाम क्रेडिट स्कोर पर हो सकता है।
क्रेडिट कार्ड का बील समय पे भुगतान नहीं करने से आपके क्रेडिट लिमिट में कटौती है।
अगर आप सोचते है की क्रेडिट कार्ड बील का नुन्यतम भुगतान करने से ब्याज भूंगतान नहीं करना पड़ेगा तो यह आपका भ्रम है।
क्रेडिट कार्ड के देर से भुगतान के परिणामों का सामना करने से सुरक्षित रहना हमेशा बेहतर होता है। इसलिए, नियत तारीख पर टिके रहें।
ऐसे ही काम की जानकारियों के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करे।