दुनिया के ६ शक्तिशाली पासपोर्ट जिनसे घूम सकते है पूरी दुनिया।

किसी भी देश के लिए उस देश का पासपोर्ट सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिसकी सहायता से आप अन्य देश में आसानीसे प्रवेश ले सकता है।

तो चलिए जानते है की सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूचि में किन किन देशो का नाम आता है।

जापान के पास सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है जो 193 देशों में प्रवेश पाने में मदद कर सकता है।

एक देश से कुछ ही दूर, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया दूसरे स्थान पर हैं क्योंकि उनके पासपोर्ट 192 देशों तक पहुंच सकते हैं।

190 गंतव्यों में प्रवेश के साथ जर्मनी और स्पेन के पासपोर्ट तीसरे सबसे शक्तिशाली हैं।

फ़िनलैंड, इटली और लक्ज़मबर्ग के पासपोर्ट चौथे सबसे शक्तिशाली हैं और 189 देशों में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, नीदरलैंड और स्वीडन के पास पांचवें सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट हैं और धारकों को 188 देशों में प्रवेश ले सकते हैं।

आयरलैंड, पोर्तुगाल, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम दुनिया के छटे सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है जिसकी सहाय्यता से आप १८७ देशों में प्रवेश ले सकते है।

NEXT: इन शहरों में आपको मिलेगी सबसे पहले 5G नेटवर्क की सुविधाये