Spotify का ४ महीनो का फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान कैसे एक्टिवेट करे।  

यह ऑफर सिर्फ भारत में रहने वाले नए यूजर के लिए ही लागु है। 

अगर आप पहले से ही रजिस्टर्ड Spotify यूजर है तो यह ऑफर आपके लिए लागु नहीं होगा। 

सबसे पहले Spotify का सब्सक्रिप्शन पेज को ओपन करे। 

1

"Get Started" बटन पर क्लिक करे और कुछ देर पेज लोड होने तक राह देखे। 

2

अब आप आपने एप्पल, गूगल, फेसबुक या ईमेल आयडी से लॉगिन कर ले। 

3

फिर आप आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड को पेमेंट से लिंक कर दे। 

4

फिर आपको ४ महीने का फ्री ट्रायल प्लान मिलेगा जिसमे आप आपके मनपसंद के गाने सुन सकते है। 

5

ट्रायल प्लान ख़तम हो जाने पे आप आपका सब्सक्रिप्शन प्लान या तो कैंसिल करवा सकते हो या  Rs. ११९ भरके सर्विस चालू रख सकते हो। 

6

ऐसे ही मजेदार टिप्स एंड ट्रिक्स को समझने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करे।