नवरात्री में ये ९ चीजों आपको बिलकुल भूलकर भी नहीं करनी चाहिए।

Image Source: images.google.com

सबसे पहली और महत्त्वपूर्ण बात की किसी भी विशेष रूप से महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार न करें। 

Image Source: images.google.com

नवरात्री में मांसाहारी भोजन खाने और घर में पकाने से परहेज करे। 

Image Source: images.google.com

नवरात्री के ९ दिन शराब पीना या छूना बिकुल वर्जित करे। 

Image Source: images.google.com

नवरात्र के ९ दिन अपने बाल और नाख़ून काटने से परहजे करे। 

Image Source: images.google.com

नवरात्री  प्याज, लसन आदि जैसी तामसिक चीजों का परहेज करे हो सके तो सात्विक भोजन खाए।

Image Source: images.google.com

नवरात्री में समुद्री नमक, तेल तथा तीखी चीजों का परहेज करे।

Image Source: images.google.com

नवरात्री में नींबू भुलकर भी ना काटे, क्यों की नींबू काटना नवरात्री में अशुभ मन जाता है।

Image Source: images.google.com

हो सके तो नवरात्री में बाजरे की खीर या साबूदाने का सेवन करे। 

Image Source: images.google.com

आखरी और महत्त्वपूर्ण बात किसी के लिए बुरा मत सोचो सबको क्षमा करो और प्यार करो।  

Image Source: images.google.com

नवरात्री से जुडी ऐसेही खास बाते जानने के लिए हमारे ब्लॉग को विजिट करे। 

Image Source: images.google.com