राजस्थान में स्थित भानगढ़ का किला दुनियाभर की सबसे डरावनी जगहों में से एक है. यहां तक कि शाम को सूरज डूबने के बाद किले में लोगों की एंट्री बैन है.
पुणे का शनिवारवाड़ा किला जाने-माने बाजीराव पेशवा से जुड़ा है. यहां सूरज डूबने के बाद न जाने की सलाह दी जाती है.
इस किले में रानी तारामती की आत्मा रहती है, जिसे मरने के बाद पति के साथ किले में दफन कर दिया गया था.
जानकारी के मुताबिक साल 1825 से इस गांव कोई नहीं रहता. कहा जाता है कि यहां के निवासी रातोंरात गांव को छोड़कर कहीं चले गए थे.
मुकेश मिल्स मुंबई के कोलाबा में स्थित है. फिल्मों की शूटिंग से लेकर भूतों की कहानियों तक के लिए मुकेश मिल्स चर्चा में रहा है.
दार्जिलिंग का डॉव हिल कुर्सियांग यह भुतहा अनुभवों के लिए जाना जाता है. लोगों का कहना है कि जंगल में उन्होंने बिना सिर वाले एक लड़के को देखा है.
राजस्थान के बृज राज भवन पैलेस के लोगों का कहना है कि यहाँ पे एक ब्रिटिश मेजर बर्टन का भूत रहता है, जिसे 1857 में भारतीय सिपाहियों ने मार दिया था.
ऐसे ही मजेदार चीजो के बारेमे जानने के लिये हमारे वेबसाइट को भेट दे।