भारत की 7 'भूतिया' जगहें, जहां दिन में भी जाने से लगता है डर

Image Source: https://images.google.com

राजस्थान का भानगढ़ किला

राजस्थान में स्थित भानगढ़ का किला दुनियाभर की सबसे डरावनी जगहों में से एक है.  यहां तक कि शाम को सूरज डूबने के बाद किले में लोगों की एंट्री बैन है. 

Image Source: google.com

पुणे का शनिवारवाड़ा किला जाने-माने बाजीराव पेशवा से जुड़ा है.  यहां सूरज डूबने के बाद न जाने की सलाह दी जाती है.

पुणे का शनिवारवाड़ा

Image Source: google.com

इस किले में रानी तारामती की आत्मा रहती है, जिसे मरने के बाद पति के साथ किले में दफन कर दिया गया था.

हैदराबाद का गोलकुंडा फोर्ट

Image Source: google.com

  जानकारी के मुताबिक साल 1825 से इस गांव कोई नहीं रहता. कहा जाता है कि यहां के निवासी रातोंरात गांव को छोड़कर कहीं चले गए थे.

जैसलमेर का कुलधरा गांव

Image Source: google.com

मुंबई का मुकेश मिल्स

मुकेश मिल्स मुंबई के कोलाबा में स्थित है. फिल्मों की शूटिंग से लेकर भूतों की कहानियों तक के लिए मुकेश मिल्स चर्चा में रहा है.

Image Source: google.com

दार्जिलिंग का डॉव हिल कर्सियांग

दार्जिलिंग का डॉव हिल कुर्सियांग  यह भुतहा अनुभवों के लिए जाना जाता है. लोगों का कहना है कि जंगल में उन्होंने बिना सिर वाले एक लड़के को देखा है.

Image Source: google.com

बृजराज भवन पैलेस, राजस्थान

राजस्थान के बृज राज भवन पैलेस के लोगों का कहना है कि यहाँ पे एक ब्रिटिश मेजर बर्टन का भूत रहता है, जिसे 1857 में भारतीय सिपाहियों ने मार दिया था.

Image Source: google.com